आज दिनांक 10/07/21 को कुढ़नी प्रखंड के उप प्रमुख श्रीमती उषा सिंह एवम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के संयुक्त अध्यक्षता में दिनांक15 जुलाई से 66 दिवसीय IRS कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में ब्लॉक लेबल टास्क फोर्स की बैठक की गई।
बैठक में VDCO श्री पुरुषोत्तम कुमार, डीपीओ- केयर श्री राकेश कुमार, BHI श्री संजय रंजन, बीसीएम श्री अशोक कुमार, BM ईफतार खान, BRC कुढ़नी मो मुमताज जी, VBDS श्रीमती पूजा कुमारी, HE श्री विनोद सिन्हा, श्रीमती सुनीता रानी BPM जीविका दीपक कुमार,एनजीओ HPGVSS के सचिव श्री रामप्रवेश राय, PCI के RMC श्री संजय कुमार, ICDS कुढ़नी की सभी पर्यवेक्षिका, NGO HPGVSS में कार्यरत सुश्री पल्लवी कुमारी, श्री जयप्रकाश, श्री दीपक कुमार, श्री सुजीत कुमार, SFW श्री लालबाबु राय, श्री नरेश पासवान, श्री बालकृष्ण दास, श्री प्रमोद कुमार यादव, मुकेश कुमार दास, श्रीमती शारदा भारती इत्यादि उपस्थित हुए।
BLTF के बाद NGO HPGVSS सकरी सरैया के द्वारा संचालित कालाजार/AES/COVID-19से बचाव हेतु जागरूकता रथ को उप प्रमुख,MOIC,VDCO, केयर DPO,PCI के RMC द्वारा हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में प्रचार प्रसार के लिए रवाना किया गया।उक्त जागरूकता रथ क्षेत्र में घूम- घूम कर लोगों को जागरूक करेगी।