Connect with us

MUZAFFARPUR

मुजफ्फरपुर के इस युवा ने मक्के के छिलके को बनाया प्लास्टिक का विकल्प, वैज्ञानिकों ने भी सराहा

Published

on

एमटेक की पढ़ाई करने के बाद नाज जब अपने गांव लौटे और पर्यावारण के लिए कुछ करने की सोची तो उनके घर वालों ने ही उनका साथ नहीं दिया। कारण था कि वे एक अच्छी नौकरी ठुकरा चुके थे।

लेकिन प्लास्टिक की समस्या से निपटने के लिए उन्होंने मक्के के छिलके से जो शोध किया उसकी दाद अब वैज्ञानिक भी दे रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले मोहम्मद नाज ने मक्के के छिलके से कप, प्लेट, पत्तल और कटोरी बनाकर सबको चौंका दिया है।

वैज्ञानिक उनके इस खोज को प्लास्टिक का विकल्प मान रहे हैं।

वहीं ये सस्ता तो है ही साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा की दृष्टि से बहुत उपयोगी है। मुजफ्फरपुर जिले मनियारी के रहने वाले 26 वर्षीय मोहम्मद नाज ने जवाहर लाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी हैदराबाद से एमटेक की पढ़ाई की, उसके बाद बतौर लेक्चरर वहां पढ़ाया भी। इसके बाद बड़ी कपंनियों से नौकरी के ऑफर भी मिले लेकिन उन्होंने स्वीकार नहीं किया और कुछ अलग करने के लिए सोचा।

जिले के मनियारी क्षेत्र के मुरादपुर गांव निवासी 26 वर्षीय मोहम्मद नाज ओजैर इंटर के बाद आगे की पढ़ाई करने हैदराबाद चले गए।

जवाहर लाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से वर्ष 2014 में बीटेक व 2016 में एमटेक किया। वहीं लेक्चरर के रूप में छह महीने काम किया। कई कंपनियों से ऑफर मिले, लेकिन कुछ अलग करने की सोच के साथ वे वापस लौट आये और प्लास्टिक के विकल्प पर काम करने लगे।

उनका प्रयोग रंग लाया और उन्होंने मक्के के छिलके पर काम करना शुरू किया। नाज ने मक्के के छिलके से प्लेट, थाली, कप और प्लेट बनाया है जिसे वैज्ञानिकों ने प्रमाणित किया है।

इस बारे में नाज ने गांव कनेक्शन के संवाददाता को बताया कि मक्के के छिलके से बने प्रोडक्ट बहुत सस्ते भी है। एक पत्तल बनाने में तकरीबन 50 पैसे खर्च आता है।

वाटरप्रूफ होने के चलते इसका प्लेट सब्जी के लिए उपयोगी है।

कोई भी आदमी इसे बनाने का भी काम शुरू कर सकता है। नाज ने आगे बताया कि एक किताब में मैंने पढ़ा था कि 50 साल बाद समुद्र में मछलियों से अधिक प्लास्टिक होगा।

ये पढ़ने के बाद मैं अंदर तक हिल गया और संकल्प लिया कि ऐसे प्रोडक्ट तैयार करूंगा जो प्लास्टिक की जगह ले सकेगा। नाज ने अपने प्रोडक्ट और उसके फायदे अखबार के माध्यम से जनता तक पहुंचने का प्रयास किया।

अखबार के माध्यम से इस प्रोडक्ट की जानकारी डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद सेंट्रल एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय पूसा के वैज्ञानिकों को मिली और वहां के चीफ साइंटिस्ट डॉक्टर मृत्युंजय कुमार मोहम्मद नाज़ से मिलने उनके घर पहुंचे। प्रोडक्ट देखने के बाद डॉक्टर मृत्युंजय ने नाज के प्रोडक्ट की सराहना की और उन्हें अपने कॉलेज में बुलाया।

इस खोज के बारे में डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के वरीष्ठ वैज्ञानिक (मक्का) डॉ. मृत्युंजय का कहना है कि मक्का का हर भाग उपयोगी है। इससे सैकड़ों प्रोडक्ट बनते हैं।

इसके छिलके से पेपर, पेय पदार्थ, कंपोस्ट खाद, कलर, फ्लावर बेस और धागा तैयार होता है। इससे कप, प्लेट, पत्तल और झोला भी बनाया जा सकता है। यह प्लास्टिक का बेहतर विकल्प बन सकता। इस तरह के शोध होने चाहिए, ताकि लोगों को लाभ मिल सके।

Input : Gao Connection

MUZAFFARPUR

ट्रेन से शराब बेचने वाले माफिया हो जाए सावधान, रेल पुलिस रख रही है पैनी नजर

Published

on

By

मुजफ्फरपुर : बिहार में भले ही पूर्ण शराब बंदी है लेकिन अवैध शराब कारोबारी शराब बेचने के लिए नया-नया तरीका ढूंढ लेती है। हाल के दिनों में देखा जा रहा है कि बिहार के विभिन्न रेलवे स्टेशन से शराब की खेप बरामद हो रही हैं। अवैध शराब कारोबारी ने ट्रेन से शराब का व्यापार करना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में मुजफ्फरपुर रेल एसपी द्वारा अपने क्षेत्राधिकार अंतर्गत आने वाले सभी रेलवे स्टेशनों पर सघन जांच-पड़ताल का निर्देश जारी किया गया है। इस आदेश के बाद अवैध शराब कारोबारियों के ऊपर शामत आ गई है।

रेल पुलिस सभी जगह सघन जांच अभियान चला रही है। आने–जाने वाली ट्रेनों और रेलवे स्टेशन जांच की जा रही हैं। इस क्रम में रेलवे पुलिस करीब 60 लीटर विदेशी शराब और 40 लीटर देसी शराब के साथ-साथ कई शराब कारोबारियों को पकड़ने में कामयाबी हाथ लगी है।

मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि अपने क्षेत्राधिकार में अपराध को रोकने के लिए असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने और अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ अवैध शराब और शराब कारोबारियों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई जा रही हैं। किसी भी संदिग्ध चीज और व्यक्ति को देखने के बाद रेल पुलिस तुरंत जांच पड़ताल शुरू कर रही है। इस कार्य को अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। आने जाने वाले यात्री इसकी प्रशंसा कर रहे है। दूसरी तरफ कामयाबी भी मिल रही है।गलत करने वाले या गलत धंधे में संलिप्त व्यक्ति को चाहे वो कोई भी हो रेलवे को टारगेट ना करें अन्यथा रेल पुलिस किसी भी कीमत पर उन्हें नहीं बख्शेगी।

इसके अलावा रेल एसपी ने यात्रियों से अनुरोध भी किया की यात्रा के दौरान किसी भी संदिग्ध चीज या संदिग्ध व्यक्ति को देखने के बाद तुरंत इसकी सूचना रेल पुलिस के टोल फ्री नंबर या फिर संबंधित स्टेशन के रेल पुलिस को दें। रेल पुलिस यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराने के लिए सदैव तत्पर है।

वही शराब कारोबारियों द्वारा हाल के दिनों में ट्रेन से अवैध शराब ले जाने के मामले पर एसपी ने कहा कि शराब कारोबारियों के खिलाफ मिशन तैयार किया गया है। पुलिस उस मिशन पर काम कर रही है। अगर शराब माफिया ट्रेन से अपना व्यवसाय करना चाहते हैं तो उनके लिए यह मार्ग छोड़ देने में भलाई है। वरना कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहे।

nps-builders

Genius-Classes

Continue Reading

MUZAFFARPUR

मुजफ्फरपुर पुलिस की तत्परता से डॉक्टर का अपहृत बेटा आरा से बरामद, अपराधियों ने मांगी थी 30 लाख की फिरौती

Published

on

By

मुज़फ़्फ़रपुर जिले के डॉक्टर एसपी सिंह के बेटे विवेक को पुलिस ने आरा से सकुशल बरामद कर लिया है। बता दें कि उसका शुक्रवार की शाम साढ़े 4 बजे के करीब अपहरण हुआ था। विवेक कुमार (27) अपने घर से रेस्टोरेंट के लिए निकला था। तभी रास्ते में एक निजी स्कूल के सामने अपराधियों ने उसे जबरन खींच कर अपनी गाड़ी में बैठाया और फरार हो गया।

तिरहुत रेंज के आईजी ने जानकारी दी है कि पुलिस की स्पेशल टीम ने आरा से विवेक को सकुशल छुड़वाया है। बता दें कि अपहरण के कुछ ही देर बाद अपराधियों ने विवेक के फोन से कॉल कर उनके डॉक्टर पिता को कहा था कि तुम्हारा बेटा हमारे कब्जे में है। इसलिए ज्यादा होशियारी मत करना। थोड़ी देर बाद एक और कॉल आया था जिसमें छोड़ने के बदले में 30 लाख की फिरौती की मांग की थी।

बता दें कि पूरा मामला जिले के कांटी थाना क्षेत्र का है। वारदात के 15-20 मिनट बाद ही पिता ने पुलिस को वारदात की सूचना दी थी। इसके बाद इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा था। वहीं पुलिस की तत्परता से विवेक को ढूंढ लिया गया है। इसके लिए तिरहुत रेंज के आईजी ने पुलिस को बधाई दी है।

nps-builders

Genius-Classes

Continue Reading

MUZAFFARPUR

कलमबाग चाैक पर टेबल टाॅप का काम हुआ शुरू, एक लेन से ट्रैफिक बंद, 8-10 दिन होगी परेशानी

Published

on

By

स्मार्ट सिटी प्राेजेक्ट के तहत कलमबाग चाैक पर टेबल टाॅप बनाने के कारण शुक्रवार काे ट्रैफिक पर ब्रेक लग गया। इस वजह से तकरीबन 100 फीट में रोड को एक लेन कर दिया गया है। चाैराहा पर चाराें तरफ दाे-दाे दिन के लिए एक लेन काे बंद कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि कलमबाग चाैक पर अगले 8-10 दिनाें तक लोगों को इसी तरह की परेशानी हाेगी।

मालूम हो कि अघाेरिया बाजार चाैक पर भी टेबल टाॅप बनाने का काम शुरू हाेने वाला है। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शहर के आधा दर्जन चाैराहाें पर जंक्शन इंप्रूवमेंट का काम चल रहा है। जंक्शन इंप्रूवमेंट जहां बन रहा है, वहां चाैराहाें पर गाड़ी काे ब्रेक करने के लिए टेबल टाॅप रहेगा। टेबल टाॅप के ऊपर जेब्रा क्राॅसिंग का निशान बनेगा। ट्रैफिक सिग्नल के हिसाब से यहां ब्रेक लेने के बाद ही गाड़ी आगे बढ़ेगी। अघाेरिया बाजार चाैक पर भी इसी तरह चाराें तरफ दाे-दाे दिन तक ट्रैफिक बंद कर टेबल टाॅप बनेगा। अघाेरिया बाजार के साथ मिठनपुरा चाैक पर भी 15 दिनाें के अंदर टेबल टाॅप का काम पूरा कर लेना है। स्मार्ट सिटी की निर्माण एजेंसी का कहना है कि लाेगाें की सुविधा के लिए ही यह निर्माण किया जा रहा है।

nps-builders

Genius-Classes

Continue Reading
INDIA36 mins ago

सबसे अमीर पूर्व विधायक जुआ खेलते हुए गिरफ्तार, करोड़ों में है संपत्ति

BIHAR1 hour ago

बहन का अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल… ठोक दिया, गोपालगंज स्वर्ण व्यवसायी केस में बड़ा खुलासा

BIHAR2 hours ago

पटना रेलवे स्टेशन पर अचानक से चलने लगी गंदी फिल्म, एजेंसी ब्लैक लिस्टेड

TRENDING2 hours ago

31 मार्च के पहले पैन को आधार से करा लें लिंक, वरना भरना पड़ेगा जुर्माना

BIHAR4 hours ago

पटना: 20 लाख कर्ज चुकाने को अगवा कर शिक्षक के इकलौते बेटे की हत्या

BIHAR5 hours ago

तेजस्वी यादव ने बिहार की पांच सड़कों के लिए नितिन गडकरी को लिखा पत्र, कहा- काम में तेजी लाएं

VIRAL22 hours ago

नशेड़ी तोते: अफीम के नशे की लग गई लत, किसानों के सारे जुगाड़ हो रहे फेल

MUZAFFARPUR24 hours ago

ट्रेन से शराब बेचने वाले माफिया हो जाए सावधान, रेल पुलिस रख रही है पैनी नजर

muzaffarpur-now
BIHAR1 day ago

पटना : कुत्ते के साथ इंसान ने की हैवानियत, रेप कर बनाया वीडियो; एनजीओ की पहल पर एफआईआर दर्ज

BIHAR1 day ago

बिहार दिवस पर मैथिली व जावेद अली जलवा बिखेरेंगे

INDIA3 weeks ago

नेहा सिंह राठौर के पति की गई नौकरी, पुलिस से नोटिस मिलने के बाद दृष्टि आईएएस ने मांगा इस्तीफा

MUZAFFARPUR4 weeks ago

मुजफ्फरपुर के मनोज मचा रहे फिल्मी दुनिया में तहलका, माधुरी के लिए मिला 38 से अधिक अवार्ड

BIHAR5 days ago

मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन, बैंक खाते हुए फ्रिज

INDIA2 weeks ago

होली के दिन बाथरूम में नहाते वक्त पति-पत्नी की मौत, गैस गीजर से हुआ हादसा

BIHAR3 weeks ago

बक्सर में दो लड़कियों ने मंदिर में रचाई शादी; पति-पत्नी की तरह साथ रहने की ठानी

BIHAR7 days ago

बिहार में ‘सीरियल किसर’ की तलाश, महिलाओं को किस कर मौके से हो जाता है फरार

BIHAR2 weeks ago

तमिलनाडु मामले में फर्जी वीडियो डालने पर सख़्त हुई बिहार पुलिस, मनीष कश्यप समेत 4 पर FIR; एक गिरफ्तार

BIHAR2 days ago

मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाना में किया आत्मसमर्पण

BIHAR2 weeks ago

तमिलनाडु के CM स्टालिन पर मुजफ्फरपुर में मुकदमा, होगी सुनवाई

BIHAR3 days ago

बिहार: अपनी ही शादी में जाना भूल गया नशे में टल्ली दूल्हा, रात भर इंतजार करती रह गई दुल्हन

Trending