सूबे की सियासत में जिस तेजी से घटनाक्रम बदल रहा है इसके बीच कुछ भी निश्चिंत होकर कहना गलत होगा। अभी जो समीकरण बनता दिख रहा है वह अगले कुछ ही घंटों के बाद पूरी तरह से बदल चुका होता है। वर्तमान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू का मिशन 65 तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल है। इस बीच जिले की राजनीति में यह सवाल पूछा जा रहा है कि मुजफ्फरपुर के नगर विधायक विजेंद्र चौधरी का क्या स्टैंड होगा? खासकर उनके पूर्व के जदयू वाले राजनीतिक पृष्ठभूमि का हवाला देकर सभी यह जानने की कोशिश कर रहे।

कुछ दिन पहले कांग्रेस के पूर्व विधायक भरत सिंह ने यह दावा किया था कि कांग्रेस के 11 विधायक एनडीए खासकर जदयू के साथ जा सकते हैं। उनके दावे और इसके बाद एनडीए नेताओं के प्रतिदावे के बाद बसपा के इकलौते विधायक और उसके बाद चकाई के निर्दल विधायक सुमित सिंह जदयू के साथ आ गए हैं। वहीं हाल में एआइएमआइएम के पांचों विधायक ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है। इससे पहले लोजपा के एकमात्र विधायक राजकुमार सिंह वरीय जदयू नेता से मुलाकात कर चुके हैं। जदयू के 43 विधायकों के साथ इन लोगों की संख्या को जोड़ लिया जाए तो कुल संख्या 51 हो जाती है। माना जा रहा है कि इसके बाद जदयू अपने मिशन 65 को पूरा करने के लिए कांग्रेस के 19 में से 14 विधायकों को अपने पाले में ला सकता है।

यहीं पर आकर यह सवाल मूर्त रूप लेता है कि जदयू के निशाने पर कांग्रेस के जो 14 विधायक हैं उनमें क्या मुजफ्फरपुर से इकलौते कांग्रेस विधायक विजेंद्र चौधरी भी हैं ? कांग्रेस में आने से पहले वे वर्षों तक जदयू के साथ रहे हैं। जदयू के विधायक रहने के साथ साथ पार्टी के सिंबल पर सांसद का चुनाव भी लड़ चुके हैं।

पूर्व विधायक भरत सिंह के दावे और जदयू के मिशन 65 के बीच जब नगर विधायक विजेंद्र चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने बेबाक अंदाज में इसका जवाब दिया। कहा, मैं कांग्रेस के टिकट से बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में चुना गया हूं और अंत तक इसी पार्टी के साथ रहूंगा। पूर्व के राजनीतिक जीवन का हवाला देकर की जा रही बातों को उन्होंने पूरी तरह से अफवाह करार दिया है। नगर विधायक ने कहा कि राजनीति समय के सापेक्ष होता है। पूर्व में जिस दल के साथ मेरी प्रतिबद्धता थी, वह उस समय के लिए थी। अभी मैं कांग्रेस का सिपाही हूं और इसके साथ ही रहूंगा। न इसके आगे कुछ और न इसके पीछे कुछ।

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD