मुजफ्फरपुर के बेला स्थित नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट कांड के 2 सप्ताह बाद फैक्ट्री संचालक समेत पांच के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया है। वारंट में फैक्ट्री संचालक विकास मोदी, उसकी पत्नी श्वेता मोदी, मैनेजर उदय शंकर, सुपरवाइजर राहुल और दिग्विजय शामिल हैं। विदित हो की पूरे घटना के बाद FIR भी दर्ज कराया गया था। वही गिरफ्तारी को लेकर SSP जयंतकांत ने SIT का गठन भी किया था। राजधानी पटना से नेपाल बॉर्डर तक SIT ने सभी संभावित ठिकानों पर रेड भी की थी लेकिन, इनका सुराग नहीं मिला।

वही अब सोमवार को केस के आईओ सह बेला थानेदार ने कोर्ट में वारंट के किये अर्जी दी। जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया।अब एक बार फिर से पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करेगी। इस दौरान दूसरे प्रदेश में भी जा सकती है। क्योंकि, आरोपियों के कुछ संभावित ठिकानों की जानकारी टीम के हाथ लगी है। जो बिहार से बाहर का बताया जा रहा है।

आरोपितो की संपत्ति की हो सकती कुर्की जप्ती

वारंट लेने के बाद भी अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो पुलिस फिर से कोर्ट में इश्तेहार के लिए अर्जी देगी। अगर कोर्ट ने आदेश दे दिया तो आरोपियों के घर और इश्तेहार चस्पाया जाएगा। इसके बाद भी आरोपी हाजिर नहीं हुए तो उनकी संपत्ति को कुर्क भी किया जाएगा। आपको बता दे की बीते साल दिसंबर अंतिम सप्ताह में नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर विस्फोट हुआ था। जिसमें 7 मजदूरों की मौत हो गई थी। वहीं, एक दर्जन मजदूर घायल हो गए थे। धमाका से बगल की चुरा मिल और एक दैनिक अखबार का प्रिंटिंग प्रेस भी क्षतिग्रस्त हो गया था।

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

clat

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *