बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा कि मुजफ्फरपुर के विकास के लिए हर संभव मदद करूंगी। इस शहर के लोगों का भी मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने में काफी योगदान है। ऐसे में इनका भी पूरा हक हैं। वे सोमवार को बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में राय एजुकेशनल फाउंडेशन की ओर से सम्मान सह स्वागत समारोह को संबोधित कर रही थीं।
गोवा की पूर्व राज्यपाल और मुजफ्फरपुर की बेटी मृदुला सिन्हा को याद किया। कहा कि उन्हीं के कारण आज मैं यहां तक पहुंची हूं। एनडीए ने उन्हें डिप्टी सीएम बनाकर महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है। कहा कि सरकार ने सात निश्चय टू पर काम शुरू कर दिया है। उन्होंने मौजूद छात्र-छात्राओं से आगे बढ़कर उन्हें समाज के लोगों तक पहुंचाने में मदद करने की मांग की। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से लड़ाई के लिए दो-दो स्वदेशी वैक्सीन का ट्रायल कराया है।
यह सुखद संकेत है और भारत इस सदी में विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है। मैं समाज की बेटी हूं मुझे सुझाव दें हर संभव कार्य को लेकर तत्पर हूं। अध्यक्षता करते हुए बिहार विवि के कुलपति प्रो.हनुमान प्रसाद पांडेय ने कहा कि रेणु देवी जमीन से जुड़ी नेत्री हैं। उन्हें उद्योग क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है। ऐसे में उम्मीद है कि प्रदेश में उद्योग को बढ़ावा और रोजगार के अवसर मिलेंगे। इससे पहले सांसद अजय निषाद ने कहा कि महिलाएं आज घर में भी सरकार चला रही हैं और बिहार में भी।
पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने डिप्टी सीएम से कहा कि मुजफ्फरपुर के विकास के लिए पूरा ब्लू प्रिंट तैयार है। 16 अरब की लागत से शहर का विकास होना है। वर्तमान में यह गति मंद हो गई है। ऐसे में डिप्टी सीएम विशेष रुचि लेकर शहर को सुंदर बनाने में सहयोग करें। कार्यक्रम की संयोजक डॉ.तारण राय ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, पूर्व विधायक केदार गुप्ता व बेबी कुमारी, पूर्व एमएलसी डॉ.नरेंद्र प्रसाद सिंह, कुलसचिव प्रो.आरके ठाकुर, डीएसडब्ल्यू प्रो.अभय कुमार सिंह, डॉ.राकेश कुमार, डॉ.ममता रानी, डॉ.ओमप्रकाश राय, संस्थापक डॉ.महेश प्रसाद राय, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रभात कुमार समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, छात्र और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन राय एजुकेशनल फाउंडेशन की चेयरमैन डॉ.मोनालिशा ने किया।
Input: Dainik Jagran