जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सोमवार को मुशहरी प्रखंड के विशुनपुर मानशाही में पूर्व जिप मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह के आवास पर पहुंचे। पूर्व जिप मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह व पूर्व मुखिया मीणा देवी ने उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया, जबकि प्रोफेसर शशि कुमारी सिंह ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। पप्पू यादव ने कहा कि वे बिहार को बदलने निकले हैं। इसकी शुरुआत मुजफ्फरपुर से करेंगे। स्कूल, अस्पताल की स्थिति बदहाल है। लोग कोरोना व बाढ़ से त्रस्त है।
#AD
#AD
उन्हाेंने कहा कि सभी कार्यालयों व अधिकारियों के आवास तथा दुकानों में सीसीटीवी लगाए जाएंगे। 4 महीने का फुटेज अगर सरकार को नही देंगे तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। दर्जनाधिक लोगो ने जाप की सदस्यता ग्रहण की। मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष प्रमोद राय, खादी ग्रामोद्योग वीरेंद्र कुमार, रानू नीलम शंकर, अनुराधा सिंह, तरुण चौधरी आदि शामिल थे। इससे पूर्व मुशहरी के प्रखण्ड प्रमुख पप्पू कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने प्रखंड मुख्यालय चौक पर स्वागत किया।
Input : Dainik Bhaskar