बिहार में जहां एक ओर शराबबंदी लागू होने के बावजूद शराब की कालाबाजारी जमकर हो रही है. पुलिस से बचने के लिए शराब की तस्करी करने वाले हर दिन नए-नए हथकण्डे आजमा रहे हैं। वहीं पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम भी उनके मंसूबे पर पानी फेरने में पीछे नहीं रह रही है। कुछ ऐसा ही जिले के शराब माफियाओं ने किया। हालांकि शराब तस्करों द्वारा शातिर दिमाग अपनाने के बावजूद भी वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
साइकिल पार्ट्स, स्लाईन की बोतलें, दवाएं, सेब की पेटी, ट्रकों में गुप्त तहखाने, एम्बुलेंस, कुरियर वाहन, वाहनों के ढाला के नीचे शराब तस्करी की असफल कोशिशों के बाद कुछ शराब तस्करों ने शराब की तस्करी के लिए एक नया तरीका आजमाया है। लेकिन पहले से मुस्तैद पुलिस ने शराब तस्करी के प्रयास को विफल बना दिया।
वरीय पुलिस अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यूपी नंबर ट्रक को रोका और उसकी जांच की तब जाकर पता चला कि कोल्ड ड्रिंक की आड़ में ट्रक में बड़ी मात्रा में अवैध शराब की खेप लाई जा रही थी। पुलिस ने शराब लाने के आरोप में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है।
इस सम्बन्ध में अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार रजक ने बताया कि ट्रक को जप्त करते हुए ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही की बरामद शराब की खेप किसके इशारे पर कहाँ डिलीवरी देनी थी और लाखों रूपए मूल्य के इस शराब की खेप का मुख्य धंधेबाज कौन है इत्यादि. फ़िलहाल थाने पर शराब की गिनती की जा रही है और इस सम्बन्ध में वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.