33 लाख रुपए के गबन के आ,रोप में गिरफ्तार ट्रांसपाेर्टर काे जे,ल ले जाने से पहले मिठनपुरा के एक नामी हाेटल में खाना खिलाने के मामले में सदर थाने के दाराेगा मनाेहर कुमार फंस गए। नगर डीएसपी मुकुल रंजन काे मिली इसकी शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी गई है। सदर थानेदार सुनील कुमार रजक ने हाेटल पहुंचकर सीसीटीवी का फुटेज खंगाला। इसमें बंदी काे हाेटल लाया गया और हाॅल में खाना खिलाते दिखाई दे रहे हैं।
उन्हाेंने हाेटल से फुटेज की काॅपी ली है। 26 मार्च काे सदर थाने की पुलिस ने भगवानपुर यादव नगर निवासी ट्रांसपाेर्टर सत्येंद्र कुमार काे 33 लाख रुपए के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद न्यायालय में हाजिर कराया गया ताे उसे जेल भेजने का आदेश हुआ। सदर थाने के दाराेगा मनाेहर कुमार पुलिस जवानाें के साथ ट्रांसपाेर्टर काे जेल पहुंचाने के लिए कचहरी से निकले, लेकिन जेल ले जाने से पहले बंदी काे हाेटल में खाना खिलाया गया।
बंदी के कई लाेग उनके साथ थे। निजी गाड़ी से पहुंचे ट्रांसपाेर्टर अपने लाेगाें के साथ काफी देर तक हाेटल में रुके रहे। शिकायत मिलने के बाद नगर डीएसपी ने दाराेगा से इसकी जानकारी ली ताे उसने कहा कि बंदी ने भूख लगने की बात कही ताे उसे खाना खिलाया गया। नगर डीएसपी ने बताया कि पूरा मामला पुलिस मैनुअल के विपरीत हाेने के कारण विभागीय जांच ल रही है।
Input : Dainik Bhaskar