मुजफ्फरपुर : ग्राहकों के खाते से करोड़ों उड़ाने वाले गिरोह का सरगना बैंक कैशियर नितेश कुमार सिंह अर्जित रुपये को सूद के धंधे में लगाता था। उसके घर से मिले रजिस्टर व अन्य कागजात की छानबीन में इसकी पुष्टि हुई है। रजिस्टर में यह अंकित है कि उसने किसको कितने रुपये सूद पर दे रखा है। पुलिस इस दिशा में जांच के साथ आगे की कार्रवाई कर रही है। गिरोह में शामिल दरभंगा के बबलू व वजफ की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की। मगर कामयाबी नहीं मिली। इधर, अतरदह से दबोचे गए कुंदन को पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस का कहना है कि राजेश व जफर को उसने ही मिलवाया था। इसके बदले में उसे भी पैसे मिलते थे। हाजीपुर व अन्य जिलों में चेक क्लोनिंग के मामले में भी कुंदन की संलिप्तता सामने आई है। अन्य जिलों की पुलिस रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ करेगी। घोस्ट खातों के जरिए राशि ट्रांसफर कर इन सभी के पास नकदी आती थी। इसमें कोलकाता व बेंगलुरु के कई हवाला कारोबारियों के नाम सामने आए हैं। इन सभी पर नकेल कसने की दिशा में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द ही इन सभी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस रवाना होगी। कहा जा रहा है कि वहां की पुलिस से यहां के वरीय अधिकारी संपर्क में हैं। चर्चा है कि गोपनीय ढंग से सादे लिबास में एक टीम वहां काम कर रही है। मगर इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। बताते चलें कि अब तक की छापामारी में बैंककर्मी व अन्य के घर से करोड़ों के लेन-देन के साक्ष्य मिले हैं। मजिस्ट्रेट के समक्ष इसकी जब्ती सूची बनाई गई है। केस डायरी में इसका उल्लेख किया गया है, ताकि आरोपित को सजा दिलाने की कवायद पूरी की जा सके। मालूम हो कि करोड़ों के फ्राड मामले में बैंककर्मी नितेश कुमार सिंह, मो. जफर, मंजय व राजेश को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ था।
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏
सूद पर मोटी रकम लेने वाले तीन दर्जन लोगों के मिले डिटेल्स, होगी पूछताछ
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि कुंदन के कहने पर नितेश वैसे लोगों को सूद पर रुपये देता था, जो ज्यादा ब्याज दें। जब्त रजिस्टर में इन सभी बातों का जिक्र किया गया था। पुलिस का कहना है कि रजिस्टर में समय व दिन के अलावा किसके कहने पर कितनी राशि किस जगह पर दी गई। इसका पूरा विवरण मिला है। पुलिस का कहना है कि कुंदन के घर से भी एक रजिस्टर मिला है। इसमें तीन दर्जन से अधिक लोगों के नाम व नंबर मिले हैं। जिसको सूद पर मोटी रकम दी गई। पुलिस इन सभी का डिटेल्स लेकर पूछताछ करने की कवायद में जुटी है।
Source : Dainik Jagran