मुजफ्फरपुर जिले के औराई विधानसभा अंतर्गत धरगाह गांव में बीते दिनों जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मृत्यु हो गई थी. रविवार को जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने मृतकों के परिजनों से मुलाक़ात कर ढाढस बंधाया और आर्थिक मदद की. मुलाक़ात के बाद पप्पू यादव ने कहा कि यह खबर सुनकर मेरा मन बहुत दुखी हो गया था, इसलिए आज मैंने सभी शोकाकुल परिवारों से मुलाक़ात की. चारों परिवार बेहद गरीब हैं और कमाने वाला व्यक्ति ही इन्हें छोड़कर चला गया.

जाप अध्यक्ष ने मृतक अजय मांझी की पत्नी प्रमिला देवी को 10 हज़ार रुपए, रामचंद्र मांझी, उनकी पत्नी मंजु देवी और बेटी रिंकु देवी को 25 हज़ार रुपए और विनोद मांझी की पत्नी सविता देवी को 10 हज़ार रुपए की आर्थिक मदद की. इस दौरान पप्पू यादव ने मृतकों की बच्चियों की शादी में भी सहायता करने का वादा किया. जहरीली शराब को लेकर बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि शराबबंदी से जहरीली शराब की तस्करी बढ़ गयी है. तस्कर राज्य की कानून व्यवस्था को अंगूठा दिखाते हुए जहरीली शराब बेफिक्र होकर बेच रहे हैं और प्रदेश की जनता इसका परिणाम भुगत रही है.

कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि इस घटना के कौन दोषी हैं, तस्कर अधिकारी या शराब पीनेवाला? नीतीश कुमार जी ने शराबबंदी तो लागू कर दी लेकिन उनसे यह संभल नहीं रहा है. इस घटना जो भी दोषी हैं उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए. जो पुलिस अधिकारी शराब तस्करों की मदद करते हैं, उन्हें सस्पेंड कर उन पर कड़ी कार्यवाई होनी चाहिए.

Input: The HD News

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD