मिठनपुरा क्लब रोड में पानी टंकी चाैक के समीप गायत्री कांप्लेक्स के सामने के गड्ढे अब जानलेवा हाे गए हैं। बुधवार काे भी इस गड्ढे में कई वाहन पलट गए, जिनमें फंसे लाेगाें काे वहां के व्यवसायियाें व राहगीराें ने बाहर निकाला। एक ई रिक्शा के पलटने से उस पर सवार महिला समेत सभी लाेग बुरी तरह जख्मी हाे गए। उक्त महिला ताे खड़ी नहीं हाे पा रही थी।
#AD
#AD
कई बाइक सवार भी गिरे। एक मालवाहक के पलटने से उस पर लाेड हजाराें के सामान क्षतिग्रस्त हाे गए। इसके अलावा जलजमाव के कारण शहर की अधिकतर सड़काें पर बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे बन गए हैं।
Input : Bhaskar