सदर थाना क्षेत्र के बारमतपुर स्थित बिजली के ट्रांसमिशन टावर से काफी मशक्कत के बाद उतारे गए मानसिक बीमार ने शुक्रवार को थाना परिसर से भागने की कोशिश की। बताया गया कि पुलिस को चकमा देकर वह भागने लगा था। हालांकि जवानों ने उसे खदेड़कर पकड़ा। इसके बाद उसे कड़ी सुरक्षा में थाना परिसर में रखा गया है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में उसने कई नाम बताया था। हालांकि एक पुलिसकर्मी ने उससे झारखंड के स्थानीय बोलचाल में बातचीत की तो उसने अपना सही नाम सोमाया सोरेन बताया। पुलिस का कहना है कि वह झारखंड के साहिबगंज के बरहेट थाना के मरांग खिजू गांव का रहने वाला है। उसके स्वजनों से संपर्क नहीं हो सका है, लेकिन झारखंड की स्थानीय पुलिस को इससे अवगत कराया गया है। उसके घरवालों से झारखंड पुलिस ने संपर्क किया। इसके बाद उसके घरवाले के यहां आने के बाद उसे उनके हवाले कर दिया जाएगा। पूछताछ में पता चला कि उसके पिता की मौत हो चुकी है। थानाध्यक्ष सत्येंद्र मिश्र ने बताया कि सोमाया को अस्पताल से इलाज कराने के बाद थाने पर रखा गया है। स्वजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है।

जाति सूचक शब्द बोलने के मामले में प्राथमिकी

सदर थाना क्षेत्र के बारमतपुर में ट्रांसमिशन टावर पर चढ़े युवक को उतारने के क्रम में जाति सूचक शब्द बोलकर अपमानित करने के मामले में पुलिस के बयान पर एससीएसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि इसमें खबड़ा के रवि ओझा को नामजद किया गया है।

Source : Dainik Jagran

telegram-muzaffarpur-now

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *