लंबी दूरी की ट्रेनों में काेराेना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। रेलवे बाेर्ड की सख्ती के बावजूद ट्रेनों के टीटीई बेटिकट यात्रियों काे ईएफटी (एक्सेस फेअर टिकट) देकर उसकी मंजिल तक यात्रा करा रहे हैं। ऐसे में लंबी दूरी की ट्रेनों में ठूंस-ठूंस कर जाने काे यात्री विवश हैं। जनरल काेच में एक सीट पर पांच-पांच यात्री ऊपर-नीचे लटक कर जा रहे हैं। जबकि, काेराेना गाइडलाइन के तहत बगैर रिजर्व टिकट के यात्रियों काे जंक्शन पर प्रवेश भी नहीं देना है। पर, काेराेना संक्रमण में कमी हाेते ही उत्तर बिहार से फिर पलायन काे विवश यात्रियों का रेला जंक्शन पर उमड़ने लगा है।
साेमवार काे मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जा रही सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस में टीटीई खुलेआम ईएफटी देकर दिल्ली तक का टिकट थमा रहे थे। मुजफ्फरपुर में तैनात समस्तीपुर मंडल के चीफ टीटीई ने पूछने पर बताया- काेराेना प्रावधान के तहत अतिरिक्त यात्रियों काे गंतव्य तक का ईएफटी नहीं देना है। चलती ट्रेन में यदि काेई यात्री बगैर टिकट मिलता है, ताे उससे अगले स्टेशन तक का ईएफटी लेकर उतार देना है। हालांकि, उन्होंने कहा कि टाइगर स्क्वैड के तीन टीटीई की ओर से आनंद विहार तक ईएफटी काटने की सूचना मिली है।
बेटिकट यात्रियों काे 570 रुपए का दे रहे ईएफटी
मुजफ्फरपुर स्टेशन पर समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर नॉर्थ में तैनात टीटीई ने जनरल काेच में बेटिकट यात्रियों काे 570-570 रुपए के ईएफटी पर दिल्ली तक यात्रा के लिए अधिकृत कर दिया। इसमें 320 रुपए किराया और 250 रुपए जुर्माना दर्शाया गया है। स्लीपर क्लास में भी बेटिकट यात्रियों काे ईएफटी देकर दिल्ली तक रवाना कर दिया। उधर, वैशाली एक्सप्रेस में भी सहरसा स्टेशन के टीटीई बेटिकट यात्रियों काे नई दिल्ली तक का ईएफटी दे रहे हैं। इससे एक सीट पर पांच-पांच यात्री जा रहे हैं।
काेराेना काल में चल रही विशेष ट्रेनों में गंतव्य स्टेशन तक का ईएफटी देने का प्रावधान नहीं है। चलती ट्रेन में यदि काेई बेटिकट यात्री मिल जाए, ताे उससे अगले स्टेशन तक का ईएफटी देकर वहां उतार देना है। साेमवार काे सप्तक्रांति एक्सप्रेस में समस्तीपुर मंडल के टीटीई ने ईएफटी जारी किया है। मंगलवार से सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों में टीम निरीक्षण करेगी।
– चंद्रशेखर प्रसाद, सीनियर डीसीएम, साेनपुर मंडल
लाॅकडाउन में छूट के साथ श्रमिकाें का पलायन शुरू
सोमवार को दिल्ली जाने वाली वैशाली सुपरस्टार एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस, देहरादून, मुंबई व हरियाणा जाने वाली अन्य ट्रेनों की जनरल बोगी में सीट के लिए मारपीट की घटना सामने अाई। वहीं, कई यात्री सीट पर बैठने के लिए भी उलझ गए। वैशाली सुपरस्टार की जनरल बोगी में बैठे सुधांशु कुमार ने कहा कि हम भीड़ से डरेंगे तो भूख से मर जाएंगे। इसलिए इस भीड़ में जैसे-तैसे बैठ कर रोजी-रोटी की तलाश में दिल्ली जा रहे हैं। श्याम सुंदर ने कहा कि जाे कमाया था, दो-ढाई माह में सब समाप्त हाे गया। परदेस जाने के लिए पैसा नहीं था तो पत्नी के जेवर गिरवी रखकर दिल्ली काम की तलाश में जा रहे हैं।
Input: dainik bhaskar