ख़ुदी को कर बुलंद इतना ..कि हर तक़दीर से पहले ..ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे.. बता तेरी रज़ा क्या है ..इस कहावत को मुजफ्फरपुर के प्रतिष्ठित युवा डॉक्टर गौरव वर्मा ने चरितार्थ कर दिखाया है.कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह किये बगैर ..डॉ गौरव वर्मा ने हजारों कोरोना संक्रमित मरीजो का इलाज किया है.डॉ गौरव वर्मा ने चिकित्सीय अनुभव का इस्तेमाल कर संक्रमित मरीजों का सेवा किया.
IPS क्षत्रनील सिंह ने एक प्रशंसा पत्र डॉक्टर गौरव वर्मा को देकर सम्मानित किया है.
आईपीएस क्षत्रनील सिंह ने लिखा है कि आप निःसंकोच अपना बहुमूल्य समय और चिकित्सीय अनुभव को इस्तेमाल कर संक्रमण मुक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया … आईपीएस ने लिखा हमारे पारिवारिक सदस्य और कार्यालय स्टाफ को संक्रमण मुक्त कराने में आपकी अहम भूमिका रही.मैं आप के कार्य से प्रभावित हुआ. इस तरह के जज्बा प्रेरणादायक है.