दर्जनों लोगों ने नाले पर मकान बना लिया है। इससे उसका बहाव अवरुद्ध हो गया है और कई मोहल्ले जलजमाव के शिकार हो गए हैैं। नगर निगम अब नाला पर बने अवैध मकानों को ध्वस्त करेगा। इसके लिए शहर के दो दर्जन भवन मालिकों को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस भेजा है।
कुछ लोगों को यह नोटिस पहली बार भेजा गया है। जिन लोगों को नोटिस भेजा गया है उनमें नाला रोड बालूघाट की रानी देवी, शिव शंकर मिश्रा, अनवर अंसारी, उपेंद्र साह, परमानंद केजरीवाल, राजेश प्रसाद शरण, रीता देवी, राधे श्याम, सीता राम, संतोष कुमार, उदय ङ्क्षसह, मो. एस जमा, मनोरंजन , अजीत कुमार तथा इमामगंज कालीकोठी नाजीरपुर के अनिल कुमार, अशोक कुमार, प्रमोद कुमार, ओम प्रकाश, मनोज कुमार आदि हैैं। नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि नाला की जमीन अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने सभी को अपना पक्ष रखने का समय दिया है।
Source : Dainik Jagran