MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर : नलजल योजना में मुखिया ने कराया बेटा को भुगतान, परिवाद दायर

मुशहरी प्रखण्ड के बाड़ाजगन्नाथ पंचायत में नल जल योजना में अनियमितता के खिलाफ वार्ड संख्या- 01, 02, 11, सहित क्रियान्वित वार्डो में दिए गए अग्रिम के अनुरूप कार्य पूर्णता की जांच करने और मुखिया द्वारा वार्ड सदस्य से अपने पुत्र के नाम से चेक निर्गत करवा कर भुगतान लेने का मामला लोक शिकायत में दर्ज हो चुका है।
सूबे में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण गली – नाली पक्कीकरण निश्चय योजना को मुख्यमंत्री ने अपने सात निश्चय में रखा है जिसके अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में कार्य जारी है परन्तु काम शुरू होने के साथ- साथ अनियमितता का भी पुलिंदा खुलने का दौर जारी है जिसमे कईएक वार्ड सदस्य और मुखिया पर प्राथमिकी भी दर्ज हो चुकी है।
ताजा मामला मुज़फ़्फ़रपुर जिले के मुशहरी प्रखण्ड अंतर्गत बड़ा जगन्नाथ पंचायत का है जिसमें वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और मुखिया द्वारा कुछ व्यक्तियों, प्रतिष्ठानों को बिना कार्य कराये अग्रिम का भुगतान कर दिए जाने और अग्रिम भुगतान राशि का चेक मुखिया द्वारा अपने पुत्र के नाम से कराए जाने का मामला पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी शकिन्द्र कुमार ने लोक शिकायत में दर्ज कराया है।
शकिन्द्र ने इस बात का भी आरोप लगाया है कि मुखिया अप्रत्यक्ष रूप से लाभ लिया गया है जबकि योजना की मार्गदर्शिका में अग्रिम देने का कोई प्रावधान नहीं है लेकिन इस प्रकार का अग्रिम देना सरकारी राशि के गबन का दृष्टांत है। इसलिए कार्यादेश, कार्य प्रारंभ तिथि, अग्रिम चेक राशि निर्गत तिथि सहित भौतिक व स्थलीय जांच गहनता पूर्वक की जाने से अनियमितता की पोल खुल जाएगी।
शकिन्द्र ने मुखिया द्वारा वार्ड सदस्य से अपने पुत्र के नाम से चेक निर्गत करवा कर भुगतान लेने की जांच की जाए साथ ही अनधिकृत रूप से अग्रिम देने वाले को चिन्हित कर कार्रवाई करते हुए राशि की वसूली, लोक मांग वसूली अधिनियम के प्रावधानों के अन्तर्गत की जाने की मांग की है।
BIHAR
घर वापसी पर शिवांगी को सम्मानित करेगा पूर्व सैनिक संघ

पारू प्रखंड के फतेहाबाद की रहने वाली शिवांगी के नौ सेना में देश की पहली महिला पायलट बनने पर जिलावासी आह्लादित हैं। हर कोई अपने तरीके से इस खुशी को मना रहा है। सोशल साइट्स से लेकर अखबार और टेलीविजन चैनलों पर जिले की बिटिया शिवांगी छाई हुई है। इसी क्रम में मुजफ्फरपुर जिला पूर्व सैनिक संघ ने शिवांगी की सफलता को समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया है। पूर्व सैनिक संघ के संरक्षक सेवानिवृत्त कमाडर शशाक शेखर ने बताया कि शिवांगी की इस कामयाबी से वे अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कमाडर शशाक शेखर नौ सेना से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के पश्चात अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों प्रशात होंडा, प्रशात हॉस्पिटल आदि के साथ व्यापार के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं। उन्होंने घोषणा किया कि शिवागी के मुजफ़्फ़रपुर आगमन पर उनके प्रतिष्ठान प्रशात होंडा की ओर से लेटेस्ट मॉडल की स्कूटी भेंट की जाएगी। मुजफ्फरपुर जिला पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष राम प्रवेश सिंह ने कहा कि जिला पूर्व सैनिक संघ इस दिन को यादगार बनाने के लिए समारोह का आयोजन करेगा। इसमें जिले के सभी गणमान्यों के अतिरिक्त जिला प्रशासन तथा सेना से जुड़े सेवारत और सेवानिवृत्त सैनिक(सभी रैंक) शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि वे शिवागी के घरवालों से संपर्क में हैं और उनसे समय तय होते ही इसकी घोषणा जल्द ही कि जाएगी। बता दें शिवांगी पारू प्रखंड के फतेहाबाद गांव निवासी शिक्षक हरिभूषण सिंह और कुमारी प्रियंका की पुत्री हैं। वर्तमान में शिवांगी का परिवार सर गणेशदत्त नगर मोहल्ले में रहता है।
दो दिसंबर को शिवांगी को मिला विंग्स : शिवांगी को दो दिसंबर को कोच्चि स्थित नेवल बेस पर विंग्स प्रदान किया गया। इसके साथ ही वह आधिकारिक रूप से नौसेना की पहली महिला पायलट बन गई। शिवांगी ने ऑपरेशनल ड्यूटी ज्वाइन की है और अब डोर्नियर सर्विलांस एयरक्राफ्ट उडाएंगी।
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर में अ’पराधियों ने फिर दी पुलिस को चुनौती, आभूषण कारोबारी की गो’ली मा’रकर ह’त्या

मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस को चुनौती दी है। बैखौफ अ’पराधियों ने एक आभूषण कारोबारी प्रभात कुमार की गोली मारकर ह’त्या कर दी है। बताया जा रहा है कि दुकान बंद कर घर जा रहे स्वर्ण व्यवसायी प्रभात कुमार को अ’पराधियों ने गोलियों से भून डाला है। अ’पराधियों ने 3 गो’ली मारी जिससे घटनास्थल पर ही स्वर्ण कारोबारी की मौ’त हो गई। घटना थाना क्षेत्र के सुजवालपुर मस्जिद चौक की है।
जानकारी के मुताबिक स्वर्ण कारोबारी दुकान बंदकर अपने घर दोनवा जा रहे थे। इसी बीच मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने पीछा कर तीन गोली मार दी। कारोबारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
बताया जा हत्या से नाराज स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Input : News4Nation
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर में पूरे दिन जाम में रेंगते रहे वाहन, प्रशासन बना बेपरवाह

जाम की समस्या शहरवासियों की नियति बन चुकी है। प्रमुख चौक-चौराहों पर अक्सर जाम अब आम बात हो गई है। बुधवार को भी कुछ ऐसा ही हाल रहा। मिठनपुरा इलाके में पानी टंकी चौक से लेकर क्लब रोड तक भीषण जाम लगा रहा। एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में समस्या और भी जटिल होती चली गई। जाम में एक घंटे तक वाहन रेंगते रहे। सूचना मिलने पर मिठनपुरा थानाध्यक्ष ने पुलिस बल को मौके पर भेजा। फिर कड़ी मशक्कत के बाद जाम से निजात मिली। कुछ ऐसा ही हाल जूरन छपरा, कंपनीबाग, मोतीझील, कलमबाग रोड और अघोरिया बाजार का रहा।
मूकदर्शक बन जाते ट्रैफिक जवान
जाम लगने पर पुलिस बल के जवान मूकदर्शक बनकर देखते रहते हैं। अघोरिया बाजार चौक पर अक्सर ऐसा नजारा देखने को मिलता है। हर आधे घंटे पर वहां जाम लगता है। लेकिन, इससे निपटने के लिए प्रशासन के पास कोई ठोस रणनीति नहीं है। जाम से जूझ रहे लोग प्रशासन को कोसते रहते हैं।
अतिरिक्त जवानों की तैनाती के बवजूद सुधार नहीं
हाल में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक सौ अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई थी। लेकिन, दो माह बीतने के बाद भी कोई सुधार नहीं दिख रहा है।
Input : Daink jagran
-
TRENDING1 week ago
अक्षय कुमार के गाने फिलहाल ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, सबसे कम समय में 100 मिलियन व्यूज़ मिले
-
INDIA3 days ago
12वीं पास के लिए CISF में नौकरियां, 81,100 होगी सैलरी
-
OMG1 day ago
पति ने खुद की पढ़ाई रोककर पत्नी को पढ़ाया, नौकरी लगते ही पत्नी ने दूसरी शादी कर ली
-
MUZAFFARPUR1 week ago
मुजफ्फरपुर बैंक मैनेजर की ह’त्या करने पहुचे शूट’र की लो’डेड पिस्ट’ल ने दिया धो’खा, लोगो ने जम’कर पी’टा
-
INDIA6 days ago
डॉक्टर गैंगरे’प: पुलिस ने बताई उस रात की है’वानियत की कहानी
-
MUZAFFARPUR1 week ago
मुजफ्फरपुर में 8 ब’म मिलने से ह’ड़कंप, घर में छिपाकर रखा गया था ब’म
-
BIHAR2 weeks ago
मुजफ्फरपुर पहुंची श्रीराम जानकी विवाह बरात का शंख ध्वनि के बीच भव्य स्वागत
-
MUZAFFARPUR3 weeks ago
मुजफ्फरपुर का थानेदार नामी गुं’डा के साथ मनाता है जन्मदिन! केक काटते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल…खाक होगा क्रा’इम कंट्रोल?