सहेली के पति ने पहले प्रेम का झांसा देकर नगर थाना क्षेत्र की एक महिला से 40 लाख रुपये ठग लिए। इस संबंध में महिला ने शनिवार को थाने में एफआईआर कराने के लिए शिकायती आवेदन दिया है। आरोप है कि आरोपित ने चार साल में 40 लाख रुपये ठग लिए। रुपये वापस मांगने पर आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है।

वह ब्लैकमेल कर और रुपये की मांग कर रहा है। नगर थानेदार ओमप्रकाश ने बताया कि आवेदन के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपित भी नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। आरोपित की पत्नी उसकी सहेली थी। वह सहेली से मिलने के लिए घर जाती थी।

इस दौरान आरोपित से जान-पहचान हुई। आरोपित ने उसे प्रेम जाल में फांस लिया। चार साल के दौरान उसने 40 लाख रुपये ऐंठ लिए। महिला की मां सरकारी नौकरी में है। मां के नाम पर लोन के 25 लाख रुपये भी आरोपित ने ठग लिए, जबकि महिला ने 15 लाख रुपये कर्ज लेकर दिए। इस कारण वह तनाव से गुजर रही है। महिला ने पुलिस से रुपये दिलाने की गुहार लगाई है।

Input: Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD