पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर शुक्रवार को एसपीजी की टीम शहर पहुंच गयी है. टीम में करीब दो दर्जन एसपीजी के अफसर हैं. कार्यक्रम के 48 घंटे पहले सुरक्षा में लगे उनका कारकेट भी मुजफ्फरपुर पहुंच जायेगा.
इसके बाद सुरक्षा को लेकर रिहर्सल होगा. विभिन्न स्तरों पर सुरक्षा को लेकर एसपीजी की टीम और स्थानीय पुलिस पदाधिकारी पताही हवाई अड्डा से लेकर आसपास के क्षेत्र में रिहर्सल करेगी. इसके बाद तय किया होगा कि पीएम की सुरक्षा में कौन पदाधिकारी कहां तैनात रहेंगे.
वहीं, पीएम की सभा के दौरान एनएच-102 पर भगवानपुर से पकड़ी के बीच आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा. इस दौरान वैकल्पिक व्यवस्था करने की जिम्मेदारी ट्रैफिक डीएसपी को दी गयी है. सुरक्षा को लेकर मुख्यालय व दूसरे जिलों से भी सुरक्षा बल को बुलाया गया है.
सुरक्षा के लिहाज से पताही हवाई अड्डा को सील कर दिया है. हेलीपैड बनाने वाले मजदूरों के सत्यापन व जांच की जा रही है. हवाई अड्डा के आसपास के गांवों पर नजर रखी जा रही है.
Input : Prabhat khabar