Home MUZAFFARPUR मुजफ्फरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 52 लोगो की हुई गि’रफ्तारी, 32 गया...

मुजफ्फरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 52 लोगो की हुई गि’रफ्तारी, 32 गया जे’ल

1932
0

मुजफ्फरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 52 लोगों को गिर’फ्तार किया। इस दौरान गि’रफ्तार 52 लोगों में 32 लोगों को बुधवार को न्यायिक हि’रासत में जेल भेज दिया गया। इसकी पुष्टि एसएसपी मनोज कुमार ने की है।

बरुराज थाना क्षेत्र के बिदुरिया गांव के समीप से गुप्त सूचना पर साहेबगंज थाना के राजेपुर निवासी नितिन कुमार उर्फ रॉबिन सिंह, साहेबगंज के बल्थी निवासी अमरेंद्र कुमार व बरुराज के मीनापुर निवासी मो.इमाम को एक पिस्टल, दो देशी कट्टा व आठ जिंदा कारतूस के साथ बरामद किया गया।

वही कुढ़नी पुलिस ने चेकिंग के दौरान बसौली निवासी पिंटू कुमार को एक गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया।  कथैया के नवलपुर गांव स्थित मंदिर से चोरी अष्टधातु की मूर्ति सकरा थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है। सहित अन्य कंडो में आरोपितों की गिरफ्तारी किया गया। पूझताछ कि बाद सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Previous articleलुओ ने कहा कि जिनपिंग और मोदी एक दूसरे को अहमियत देते हैं, यह दिल छूने वाला
Next articleपूजा में हुई भूल की क्षमा मांगने के लिए बोलना चाहिए क्षमायाचना का मंत्र
Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD