मुजफ़्फ़रपुर के मोतीपुर में हीरो एजेंसी के लूटपाट को विफल करने के बाद आज फिर पुलिस को दो बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहाँ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वरूराज थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाजार में बैंक लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियो को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अपराधियों के पास से तीन हथियार और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.

#AD

#AD

वही मुजफ़्फ़रपुर पुलिस को दूसरी सफलता साहेबगंज के कथैया थाना क्षेत्र में मिली. जहाँ सिरिसिया में एक सीएसपी सेंटर को लूटने की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

इनके पास से भी दो पिस्टल और जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है. यह दोनों सफलता मुजफ़्फ़रपुर पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

बताते चलें की मुजफ्फरपुर में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है. ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. इसके मद्देनजर पुलिस की ओर से आज कार्रवाई की गयी है.

Source : News4Nation

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD