मास्क लगाने को लेकर सवाल पूछे जाने पर पत्रकार से बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मी वेदानन्द झा पर एसएसपी मुजफ्फरपुर ने शीघ्र करवाई किया है, और बताया है कि वेदानन्द झा के इस रवैया कि सूचना इसके पूर्व भी उनतक आ चुकी है गौरतलब यह है कि पिछले पांच माह में अड़ियल पुलिस अफसर वेदानन्द झा पर पूर्व में भी करवाई हुई है, एसएसपी ने इस घटना पर दुख जताते हुए तुरंत वेदानंद झा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है और आईजी कार्यालय में इनके जिला ट्रांसफर की भी अनुसंशा की है.

अभिषेक रंजन, मुजफ्फरपुर में जन्में एक पत्रकार है, इन्होंने अपना स्नातक पत्रकारिता...