मुजफ्फरपुर में प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या करने वाली पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। SSP जयंतकांत द्वारा गठित विशेष टीम ने आरोपी पत्नी राधा और प्रेमी सुभाष शर्मा को कांटी और अहियापुर के सीमावर्ती इलाके से दबोचा है। घटना के बाद से दोनों अलग-अलग जगह अपने परिचितों के यहां शरण ले रखे थे। शरण देने वालों से भी पूछताछ की जा रही है।

आरोपी पत्नी और उसका प्रेमी। - Dainik Bhaskar
आरोपी पत्नी और उसका प्रेमी।

टाउन DSP रामनरेश पासवान ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया- “कई बिंदुओं पर पूछताछ जारी है। हत्या में जिस धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया था, उसके सम्बन्ध में भी पूछताछ हो रही है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया- “घटना के बाद सभी एक साथ शहर से भागे थे। बस स्टैंड में जाकर छुप गए। वहीं रात गुजारी थी। फिर दूसरे दिन अलग-अलग जगह के लिए निकले थे। विकास और कृष्णा ने सीतामढ़ी जाने की बात कही थी। वहां से निकलने के बाद उससे सम्पर्क नहीं हुआ।’

घटना से पहले शराब और मुर्गा खाया था

मृतक राकेश की पत्नी राधा और प्रेमी सुभाष के बीच अवैध संबंध इस सनसनीखेज हत्याकांड की वजह बन गया। राकेश को घटना से एक माह पूर्व भी सुभाष ने धमकाया था। कहा था- “दोनों के बीच में नहीं आए।’ राकेश उसका मंसूबा भांप गया था। इसके बावजूद पत्नी के बुलाने पर आ गया था। घटना की रात सभी ने शराब और मुर्गा खाया था। राकेश को जमकर आरोपियों ने शराब पिलाई थी। इसके बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी थी।

biology-by-tarun-sir

हैवानियत का हैरान करने वाला मामला

टाउन थाना क्षेत्र के बालूघाट में शनिवार रात किताब कारोबारी सुनील शर्मा के घर में ब्लास्ट हुआ था। यह धमाका तीन मंजिला मकान की ऊपरी मंजिल पर रहने वाले किराएदार सुभाष कुमार के कमरे में हुआ था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि राधा ने अपने फ्लैट में प्रेमी सुभाष के साथ मिलकर पति राकेश सहनी की हत्या कर दी। शव को 8 टुकड़ों में काटा और एक ड्रम में रख दिया। शव को गलाने के लिए ड्रम में यूरिया, नमक और तेजाब भर दिया। कमरे से बदबू बाहर न जाए, इसलिए खिड़की और दरवाजे में कपड़े ठूंस दिए। हर रात कमरे के गेट पर अगरबत्ती जलाई जाती थी। 4 दिन तक यूरिया, सल्फ्यूरिक एसिड और नमक से शव गलने के कारण अमोनियम नाइट्रेट गैस बनी। इस गैस और जलती अगरबत्ती के संपर्क के कारण धमाका हो गया।

साली और साढ़ू की तलाश में छापेमारी

घटना में शामिल मृतक राकेश की साली कृष्णा और साढ़ू विकास की तलाश में एक टीम समस्तीपुर और सीतामढ़ी में छापेमारी कर रही है। हालांकि, अब तक दोनों का सुराग नहीं मिला है। गिरफ्तार आरोपियों से उन दोनों के ठिकाने के बारे में पूछताछ की गई। सुभाष ने बताया- “विकास और कृष्णा के बारे में कोई जानकारी नहीं है। घटना के बाद से दोनों से उससे सम्पर्क नहीं हुआ है।’ हालांकि, उसके बयान पर पुलिस सन्देह जाहिर कर रही है। उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है।

Source : Dainik Bhaskar

हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *