“पूत कपूत तो क्यो धन संचे, पूत सपूत तो क्यो धन संचे” अर्थार्थ अगर बेटा कुपुत्र है तो उसके लिए धन संचय क्यो किया जाय.वो तो उसे गलत कामो मे उडा देगा.वही अगर पूत सपूत है तब भी धन क्यो संचय किया जाय, वो तो स्वयम अपनी काबलियत से आप से अधिक कमा लेगा.
कुछ ऐसा ही मामला मुजफ्फरपुर में प्रकाश में आया है.जहाँ शराबी बेटा शराब के नशे में पिता की बेरहमी से पिटाई करता है.मामला जिले के देवरिया थाना का है.
जिले के देवरिया थाना क्षेत्र के सोहासा गाँव के रामजन्म सिंह के साथ उनके बड़े पुत्र अरविंद सिंह अक्सर मार पिटाई करता है.रामजन्म सिंह ने बताया कि उनका बड़ा लड़का अरविंद सिंह बीएसएफ में नौकड़ी करता था.वही अनुशासनहीनता के कारण अरविंद को बर्खास्त कर दिया गया था.रामजन्म सिंह ने बताया कि अरविंद उदंड प्रविर्ती का व्यक्ति है.हमेशा ताड़ी-शराब पीता है.
वही उनके साथ गाली-गलौज भी करता है.साथ ही देर रात शराब के नशे में बेरहमी से पिटाई करता है.के बार तो चौकी से उठा कर पटक दिया.कुछ दिन पहले रामजन्म सिंह को पटक कर मारा भी था.जिसमे उन्हें गंभीर चोट आई थी.जिसकी सूचना उनके द्वारा देवरिया थाना को दिया गया था. किंतु उचित कार्रवाई नहीं हुई. जिसका फायदा उठाकर अरविंद कट्टा से रामजन्म सिंह के ऊपर फायर किया था.लेकिन बाल बाल बच गए. परेशान होकर लाचार पिता ने एसएसपी कार्यालय पहुँच कर एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
पूरे मामले पर एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है.जांच उपरांत उचित कार्यवाई की जाएगी.