जिले में विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने आज जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. सहायकों का आरोप है की पिछले साथ महीनों से उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. बताते चलें जिले में अनुबंध के आधार पर कार्यपालक सहायकों को नियोजित किया गया है, जो जिले के विभिन्न विभागों में अपने सेवा दे रहे हैं.
इन कार्यालयों में जन शिकायत, जिला उपभोक्ता फोरम, आईसीडीएस, आपूर्ति कार्यालय, भूमि सुधार उपसमाहर्ता के कार्यालय, नगर परिषद्, स्वास्थ्य विभाग आदि शामिल है. पिछले सात महीनों से इन्हें वेतन का भुगतान किया जा रहा है. जिसको लेकर आज इन कार्यपालक सहायकों ने प्रदर्शन किया.
Input : News4Nation