मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर में 400 करोड़ रुपये की लागत से मेगा फूड पार्क का निर्माण किया जाएगा। इस फूड पार्क से पांच हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को इसका ऐलान बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के साथ किया। मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में मेगा फूड पार्क निर्माण को लेकर बिहार सरकार के मंत्री शाहनवाज हुसैन लगातर कोशिश कर रहे थे और बिहार में कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री सहित अन्य मंत्रियों से बात कर रहे थे।

May be an image of 2 people, people standing, rose and indoor

दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मोतीपुर में मेगा फूड पार्क की मंजूरी केंद्र सरकार से मिल गई है और 400 करोड़ के इस प्रोजेक्ट में 100करोड़ रुपये कॉमन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने की दिशा में खर्च किए जाएंगे। पार्क के अंदर तीस उद्योग स्थापित किए जाएगे। 300 करोड़ रुपये इन उद्योगों को स्थापित करने की दिशा में खर्च किए जाएंग। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि इस मेगा फूड पार्क से पांच हजार से अधिक नए रोजगार का सृजन होगा।

बिहार के लिए यह बड़ी उपलब्धि: शाहनवाज हुसैन

वहीं मौके पर मौजूद बिहार सरकार के मंत्री शाहनवाज हुसैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ये बिहार के लिए बड़ी उपलब्धि है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में उद्योग धंधों को बढ़ावा देने और रोजगार को सृजित करने के लिए लगातार निवेशकों से संपर्क कर रहे हैं, जिससे बिहार देश के अन्य राज्यों के समान आगे की पंक्ति में खड़ा हो।

बिहार सरकार सौ करोड़ में से पचास करोड़ रुपये खर्च करेगी: शाहनवाज

मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मोतीपुर में बियाडा के 78 एकड़ जमीन में बनने वाले मेगा फूड पार्क के कॉमन इंफ्रास्ट्रक्चर के खर्च में बिहार सरकार सौ करोड़ में से पचास करोड़ रुपये खर्च करेगी और इस योजना से बिहार के किसानों के साथ नौजवानों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में खाद्य प्रसंस्करण की काफी सम्भावनाएं हैं और खगड़िया के बाद मुजफ्फरपुर में फूड पार्क निर्माण से किसान आर्थिक रूप से सबल होंगे।

Source : NBT

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD