मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के चंदनपट्टी हाई स्कूल के पीछे मकई के खेत मे एक 24 वर्षीय युवती की शव मिलने का मामला सामने आते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. लापता युवती का लाश मिलते ही लोग सन्न पर गये है. जिस हालात में 24 वर्षीय युवती की डेड बॉडी बरामद हुई है ऐसे में आशंका जताया जा रहा है कि उसकी दुष्कर्म कर फिर हत्या की गई है.

लाश मिलते ही इलाके में लोग स्तब्ध रह गये इसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना से मौके पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस टीम औऱ पहुचते ही जाँच में जूट गयी, जांच और पुछताछ के क्रम में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया , आरोपी से घटनाक्रम को समझने के लिये गहन पूछताछ जारी है, और जल्द ही पुलिस इस मामले मे खुलासा कर सकती है, संबंधित जानकारी ए.एस. पी अमितेश कुमार ने दी और बताया पुलिस करवाई कर रही है.

लॉकडाउन के बीच ऐसा मामला सामने आने से स्थानीय लोग की चिंता बढ़ गयी है, खेत मे मिली लाश से हत्या और दुष्कर्म की साजिस के आसार है, इस घृणित मामलों को अंजाम देने वाले को कठोर सजा मिलनी चहिये, इंसान की शक्ल में छिपे दंरिदे की पहचान कर उसे सज़ा दिलाने में पुलिस महकमें लग गए है, ऐसे में लोगो को मेडिकल समेत अन्य जांच का इंतजार है ताकि घटना की हकीकत को समझा जा सके.

अभिषेक रंजन, मुजफ्फरपुर में जन्में एक पत्रकार है, इन्होंने अपना स्नातक पत्रकारिता...