असामाजिक तत्वों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब पुलिसकर्मियों को भी हमला कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों ने गश्ती कर रहे पुलिसकर्मी का ईट मारकर एक पुलिसकर्मी का सर फोड़ दिया. वही साथी पुलिसकर्मी ने घायल पुलिसकर्मी को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.

घटना के संबंध में घायल पुलिसकर्मी शिवजी यादव ने बताया कि रोज की तरह आज भी शाम वे अपनी गश्ती टीम के साथ पैदल नगर थाना क्षेत्र के प्रभात सिनेमा समीप गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान पीछे से किसी असामाजिक तत्व ने उनके सिर पर पत्थर मार दिया जिससे उनका सर फूट गया और खून बहने लगा जिसके बाद साथ पुलिसकर्मियों ने उन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.

वहीं पुलिसकर्मी पर हमले की सूचना के बाद नगर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश भी सदर अस्पताल पहुंचे व पुलिसकर्मी का इलाज करवाया. हालाकि अब घायल पुलिसकर्मी की हालात सामान्य हो गई है.वहीं हमलावर की तलाश में पुलिस बल ने घटना स्थल व आस पास के इलाकों में पूछताछ के बाद छापेमारी शुरू कर दी है

Input: Live Cities

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD