चंपारण यात्रा के दौरान गया बाबू के जिस आवास पर बापू ठहरे थे उसे शीघ्र संग्रहालय का रूप दिया जाएगा। साथ ही उस भवन के जीणोद्धार के लिए भी कार्य शुरू किया जाएगा। इसको लेकर जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार को उस स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने गया बाबू के स्वजनों से भी मुलाकात की। भवन के साथ ही परिसर में स्थित कुएं का भी निरीक्षण किया। इसका भी जीर्णोद्धार किया जाएगा।

भवन के जीर्णोद्धार के साथ-साथ उसके बगल में कार्यालय निर्माण को लेकर भी विमर्श किया गया। इसके बाद डीएम ने भवन निर्माण के अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। बता दें कि चंपारण जाने से पहले बापू चार दिनों तक गया प्रसाद सिंह के आवास पर ठहरे थे। यहीं पर चंपारण आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई थी। डीएम के साथ में भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण निगम लिमिटेड के सहायक उप प्रबंधक आदि थे।

जमीन निबंधन के साथ ही शुरू, हो जाएगी जमाबंदी प्रक्रिया

राज्य डाटा सेंटर पर प्रतिदिन पिछले कार्य दिवस को निबंधित सभी दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड किया जाएगा। निबंधित करने से पूर्व दस्तावेज से संबंधित सभी सूचनाओं को सही-सही प्रविष्टि सुनिश्चित करने के संबंध में सहायक निबंधन महानिरीक्षक ने जिला अवर निबंधक से पत्राचार किया है। इसमें कहा है कि 17 अगस्त से राज्य डाटा सेंटर के माध्यम से दस्तावेज का निबंधन शुरू किया गया है।

निबंधित किए जा रहे दस्तावेज से संबंधित प्रविष्टियां उक्त सेंटर पर ही संरक्षित की जा रही हैं। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा निबंधित दस्तावेज से संबंधित सूचनाएं तथा इसकी पीडीएफ फाइल लेकर ऑनलाइन म्यूटेशेन एप्लीकेशन का सृजन किया जाएगा। साथ ही नामांतरण की कार्रवाई की जाएगी। इस परिस्थिति में दस्तावेज निबंधित होने के बाद किसी भी प्रकार की प्रविष्टि संबंधी सुधार की अनुमति नहीं होगी।

Input: Dainik Jagran

rama-hardware-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD