जिले में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने हर स्तर पर सजगता बढ़ा दी है। चार स्थानों पर माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बनाने की कवायद चल रही है। सीएस ने इस बाबत प्रस्ताव दिया है। जिले में कोरोना के अभी छह सक्रिय मरीज हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई है। हालांकि कंटेनमेंट जाने बनाने को लेकर इसके पहले दिए गए नौ जगहों पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने के प्रस्ताव पर अब तक अमल नहीं हुआ है।

सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि सरैया में दो, कांटी में एक और मुशहरी में एक स्थान पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा गया है। इससे पहले 16 मार्च को दामोदरपुर में दो, चांदनी चौक के राहुल नगर में दो, एसकेएमसीएच के पास एक, बेला में एक, मुशहरी में एक स्थान, सरैया के गोपीनाथ डोकरा व वहिलवाड़ा रुपनाथ में एक-एक माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने का प्रस्ताव एसडीओ को भेजा गया है। अब तक उस पर जिला प्रशासन की ओर से पहल नहीं हुई है। आशा व जीविका दीदी को जवाबदेही दी गई है कि वह अपने इलाके में बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखे।

Input: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD