कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर जिले के और छह जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इन सभी जगहों पर बैरिकेडिंग कर प्रशासन की तरफ से प्रतिबंधित क्षेत्र का पोस्टर लगाने की कवायद की जा रही है। इन इलाकों को सील कर आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसमें सिर्फ आवश्यक सेवाओं का संचालन किया जाएगा। गश्ती के लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है।

#AD

#AD

बता दें कि संक्रमण के रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव पर प्रशासन की तरफ से वहां पर कंटेनमेंट जोन बनाने का आदेश दिया गया है। जिन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उनमें साहेबगंज प्रखंड इलाके के प्रतापपटटी व फूल सकरा, मुशहरी प्रखंड इलाके व शहरी क्षेत्र के फरदो गोला, खादी भंडार, कौशल्या अपार्टमेंट के समीप व पंखा टोली का इलाका शामिल हैं।

16 जगहों से हटेगा कंटेनमेंट जोन  

जिले में बनाए गए 16 कंटेनमेंट जोन में 14 दिनों के अंदर एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। इन जगहों से कंटेनमेंट जोन हटाने की कवायद शुरू कर दी गई है। बताया गया है कि स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव के बाद प्रशासन का आदेश मिलते ही इन जगहों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया जाएगा। जिन इलाकों से कंटेनमेंट जोन हटेगा उनमें समरस्तपुर, सिलौत विमल, छपरा फरीद, चहुसीमा, रामपुर बखरी, शर्फुदीनपुर, फतेहाबाद, मोहम्मदपुर व महजामा, जारंग, सोनबरसा, खजूरी व कोठिया,  टेंगारी बाजार व हरकत जसवंत शामिल हैं।

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD