दुर्गापूजा में भक्तों की भीड़ के कारण यातायात जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसको देखते हुए शहर के कई जगहों पर वनवे सिस्टम लगाया जाएगा। कई जगहों पर बैरिकेटिंग की जाएगी तो कई रास्ते पूरी तरह से बंद रहेंगे। पूरी रणनीति तैयार कर यातायात डीएसपी की तरफ से एसएसपी को प्रस्ताव भेजा गया है।
इस प्रकार के नियम बनाए गए हैं
– बड़ी कल्याणी से छोटी कल्याणी होते हुए अमर सिनेमा चौक तक वाहनों का वन वे रहेगा।
– हरिसभा चौक से बड़ी कल्याणी तक वाहन वन वे होगा।
– नवयुवक समिति से जवाहरलाल रोड होते हुए वाहन वन वे होगा।
– धर्मशाला चौक से इस्लामपुर रोड होते हुए तिलक मैदान में वन वे होगा।
– सरैयागंज टावर से सिकंदरपुर मोड़ होते हुए स्टेडियम के बगल से करबला में वन वे होगा।
– पानी टंकी चौक मिठनपुरा से हरिसभा चौक तक रास्ता बंद रहेगा। बैरिकेटिंग की जाएगी।
– पानी टंकी से हरिसभा के बीच जितने भी गली के रास्ते हैं, सभी में बैरिकेटिंग होगी।
– गोबरसही चौक से शहर में बड़ी वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा।
– रामदयालु रेलवे गुमटी से शहर में बड़ी वाहनों का प्रवेश वर्जित।
– बैरिया, कच्ची-पक्की, जीरोमाइल, नारायणपुर से शहर की ओर बड़ी वाहन पूरी तरह से वर्जित होगा।
Input : Daink Jagrn
(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)