जिले के बरूराज थाना के माधोपुर मधु गांव निवासी सुभाष तिवारी के दालान में छापेमारी कर पुलिस ने नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया ।थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की छापेमारी में 80 लीटर स्पीट, रैपर , ढक्कन , खाली व भड़ी बोतल बरामद की गई । मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी । थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में सुभाष तिवारी सहित कई लोगों को चिन्हित किया गया है । प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है ।
#AD
#AD
शिवहर में बड़ी मात्रा में शराब जब्त, दो गिरफ्तार
शिवहर जिले के श्यामपुर भटहा थाना पुलिस ने लक्ष्मीनिया गांव में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में शराब जब्त किया है। साथ ही दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ जारी है। बताया गया है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर धंधेबाजों द्वारा देसी शराब का भंडारण किया जा रहा था। इसकी मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की हैं।
Input: Dainik Jagran