MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर में पु’लिस पर ह’मला: ASI समेत 3 पुलिसकर्मी हुए ज’ख्मी

मुजफ्फरपुर में दो युवकों के श’व मिलने के बाद क्रोशित युवकों ने पु’लिस के ऊपर हम’ला किया. जिसमें ASI समेत 3 पु’लिस’कर्मी ज’ख्मी हो गए. जिले से गए वरीय पु’लिस आधिकारियों के द्वारा मा’मला को शां’त कराया गया. घ’टना ज़िले के औराई थाना क्षेत्र की है.
ज़िले के औराई थाना क्षेत्र में लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. जिसमें 3 पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है. घटना औराई थाना क्षेत्र के मधुबन बेशी गांव की है.जहाँ से बीते गुरुवार से दो लड़के गयाब थे.जिसमे से एक युवक का शव आज पोखर से बरामद होने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा दूसरे युवक को भी खोज करने का दवाब पुलिस पर की जा रही थी.
वहीं पूरे मामले में आक्रोशित लोगों के गुस्से का शिकार वहाँ पहुचे रामशंकर सिंह ASI और अन्य जवान हो गए.जिन्हें स्थानिय लोगों द्वारा दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया.लोगों ने जमादार समेत पुलिस के 3 जवानों को बंधक बना लिया.
बता दे कि औराई थाना क्षेत्र के राजखण्ड गाँव के दो युवक मुकुंद और दीपक बीते गुरुवार से गायब थे. जिनमें से एक युवक का शव आज मधुबन बेशी में पोखर में मिला.वहीं घटना की सूचना पर छानबीन करने पहुंची पुलिस के साथ स्थानीय लोगों की भिड़ंत हो गई.बता दे कि पुलिस युवक के डूबकर आत्महत्या की आशंका जता रही थी.
वहीं ग्रामीण मामले में युवक की हत्या का आरोप लगा रहे थे.साथ ही दूसरे युवक को भी खोजने का दवाब बना रही थी.जिसका शव भी कुछ देर उसी पोखर से बरामद हो गया.जिसके बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया.इसके बाद स्थानीय लोगों से पुलिसवालों की भिड़ंत हो गई.जिसमें 3 पुलिसकर्मि गंभीर रूप से घायल हो गए है.
BIHAR
कुख्यात अपराधी कुणाल हथियार समेत गुर्गो के साथ हुआ गिरफ्तार

अभय राज (मुज़फ़्फ़रपुर)
मुजफ्फरपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.हथियार के साथ अपराध की योजना बनाने के लिए जुटे अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ज़िले के कांटी थाना क्षेत्र के एनएच 28 में पक्की सड़क के दक्षिण छपरा हाई स्कूल के समीप लीची बागान में पांच-छह अपराधी हथियार के साथ अपराध की योजना बनाने को जुटे हुए हैं.
डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया.वही टीम के द्वारा लीची बागान में घेराबंदी कर छापेमारी की गई.
पुलिस को देखते ही लीची बागान से अपराधी भागने लगे.वही छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने 4 अपराधियों को धर दबोचा.वहीं दो भागने में सफल रहे.
पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पीतल का बना हुआ पेन पिस्टल, तीन देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, तीन चाकू, 4 मोबाइल एवं पलसर मोटरसाइकिल बरामद किया है.
पकड़े गए अपराधियों की पहचान जिले के सदर थाना क्षेत्र निवासी उत्कर्ष आनंद व विक्की, अहियापुर थाना क्षेत्र के कुणाल कुमार एवं सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है.
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर शहर में 15 जगहाें पर सड़क-नाला का हाेगा निर्माण

शहरी क्षेत्र में 15 अलग-अलग माेहल्लाें में स्थानीय लाेगाें काे जलजमाव व पानी निकासी की समस्या से जल्द राहत मिलने वाली है। नगर निगम प्रशासन की अाेर से चिह्नित माेहल्लाें में सड़क व नाला के लिए टेंडर जारी किया गया है। नगर अायुक्त मनेश कुमार मीणा ने बताया कि मार्च से पहले सभी कार्य काे पूरा करना है। एेसे में टेंडर में दिए गए तय समय के अनुसार वर्क अाॅर्डर निकाला जाएगा। बता दें कि याेजना पर 4 कराेड़ से अधिक का खर्च अाएगा।
MUZAFFARPUR
फुटपाथी दुकानदारों काे स्थाई ठिकाना देने के लिए शहर में 4 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जाेन

शहरी क्षेत्र में जल्द ही शहर के 4 अलग-अलग इलाकाें में वहां के फुटपाथी दुकानदारों काे वेंडिंग जाेन तैयार कर स्थायी ठिकाना उपलब्ध कराया जाएगा। गुरुवार काे नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में फुटपाथी विक्रेता समिति की बैठक हुई।
जिसमें बताया गया सर्वे के अनुसार अब तक 714 वेंडर काे अाई कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है। साथ ही सर्वे के अनुसार कुल 2255 वेंडर है। शेष बचे वेंडर के अाई कार्ड काे अाधार से लिंक कर जारी किया जाएगा। इसके लिए एनयूएलएम योजना पर काम कर रहे प्रभारियों काे निर्देश दिया गया। यह भी चर्चा हुई कि वेंडिंग जाेन के लिए पहले से 14 जगहों काे चिह्नित किया गया था। लेकिन इस सर्वे में कई कमियां रह गई। मानक के अनुसार सर्वे नहीं पूरा किया गया है। एेसे में तत्काल चार जगहों काे चिह्नित कर डीपीआर तैयार करने के साथ एक सप्ताह के भीतर काम शुरू कराने का निर्देश दिया गया। बाकी जगहों के लिए फिर से सर्वे की प्रक्रिया शुरू हाेगी। बैठक में पटना से अघाए तीन अधिकारी, अपर नगर आयुक्त विशाल अानंद, उप नगर आयुक्त हीरा कुमारी, चैंबर अाए कॉमर्स के अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया, सहित दुकानदार संघ के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित थे।
फुटपाथी दुकानदाराें के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते नगर आयुक्त।
शहर में हैं 2255 वेंडर 714 को उपलब्ध कराया जा चुका है आई कार्ड
रेन वाटर हार्वेस्टिंग की बैठक में पहुंचे सिर्फ 4 हाेटल-अपार्टमेंट के प्रतिनिधि
नगर निगम कार्यालय में रेन वाटर हार्वेस्टिंग काे लेकर आयोजित बैठक में हाेटल व अपार्टमेंट संचालक मिला कर कुल चार प्रतिनिधि ही पहुंचे। जिन्हें अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद ने वाटर हार्वेस्टिंग के संदर्भ में प्रतिवेदन देने काे कहा। इसके साथ ही जाे लाेग सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे। उन्हें निगम की अाेर से नोटिस किया जाएगा। इसके साथ ही एक अलग बैठक के दाैरान विकास मित्रों काे भी जिम्मेवारी तय की गई।
Input : Daink Bhaskar
-
TRENDING2 weeks ago
अक्षय कुमार के गाने फिलहाल ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, सबसे कम समय में 100 मिलियन व्यूज़ मिले
-
OMG1 week ago
पति ने खुद की पढ़ाई रोककर पत्नी को पढ़ाया, नौकरी लगते ही पत्नी ने दूसरी शादी कर ली
-
INDIA2 weeks ago
12वीं पास के लिए CISF में नौकरियां, 81,100 होगी सैलरी
-
INDIA5 days ago
UIDAI ने आसान किए आधार में नाम-जन्मतिथि बदलने के नियम, ऐसे कर सकते हैं करेक्शन
-
MUZAFFARPUR3 weeks ago
मुजफ्फरपुर बैंक मैनेजर की ह’त्या करने पहुचे शूट’र की लो’डेड पिस्ट’ल ने दिया धो’खा, लोगो ने जम’कर पी’टा
-
BIHAR4 days ago
सीवान रेल यात्री ह’त्याकां’ड : पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की ह’त्या, एक साल पहले हुई थी शादी
-
INDIA2 weeks ago
डॉक्टर गैंगरे’प: पुलिस ने बताई उस रात की है’वानियत की कहानी
-
BIHAR1 week ago
NEET: करना चाहते हैं रजिस्ट्रेशन तो देर ना करें, जारी हो गया है परीक्षा का शेड्यूल