जिले में अपराधियों का तांडव जारी है. बेखौफ बदमाशों ने सोए हुए अवस्था में एक सब्जी विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना से इलाके के लोगों में दहशत के साथ गुस्सा है. घटना मीनापुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मृतक की पत्नी ने बताया कि जब घर से उठकर आये तो देखा कि उनके पति की मौत हो गई है. तब इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. पत्नी ने किसी से विवाद नहीं होने की बात पुलिस को बतायी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच करने में जुट गयी है.
मीनापुर थाना क्षेत्र पानापुर ओपी क्षेत्र के रमतोमहा गांव में एक सब्जी विक्रेता सोया हुआ था. इस दरम्यान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. घटना के संबंध में बताया गया है कि रमतोमहा गांव के निवासी रामेश्वर पंडित अपने घर के बरामदे पर सोए थे, इसी दौरान अपराधियों ने सोए अवस्था में ही गोली मारकर हत्या कर दी.
Input: Live Cities