जिले में बैंकों की शाखाएं लॉक डाउन से पूर्व की स्थिति के तहत कार्य करेंगी। इसके लिए डीएम चंद्रशेखर सिंह ने रविवार को आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने 24 मार्च को जिले के बैकों को अल्टरनेटिव डे के तर्ज पर खोलने का आदेश दिया था। अब इस आदेश को निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने इसकी सूचना सभी बैंकों के जिला समन्वयकों व एलडीएम को दे दी है। सोमवार से बैंक सुबह दस से शाम चार बजे तक खुलेंगे।
डीएम ने यह व्यवस्था कोरोना को लेकर की है। मजदूरों को लॉस ऑफ बेज की राशि उनके खाते में राशि क्रेडिट करनी है। केन्द्र सरकार के निर्देश पर बैंकों को खोलने के लिए कहा गया है। हालांकि, लॉक डाउन के प्रावधान के तहत ही शाखाओं में जाना है। अनावश्यक लोन लेने की जानकारी व अन्य सामान्य बैंकिंग के लिए शाखाओं में भीड़ नहीं लगानी है। वहीं, एलडीएम डॉ. एनके सिंह ने बताया कि सरकारी राशि का ट्रांसफर होना है। इसके लिए बैंकों में एक दिन बीच कर छुट्टी की व्यवस्था को वापस ले लिया गया है। इसमें शाखाओं में कोरोना से बचाव को लेकर सैनेटाइजेशन व अन्य प्रक्रियाओं अपनाना है। इसके लिए पहले ही आदेश जारी कर दिया गया है।