मुजफ्फरपुर में काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर के रेलवे कॉलोनी के पास में रेलकर्मी हरिशंकर चौधरी के पुत्र नवजीत उर्फ गुंजन ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जानकारी के अनुसार, लड़का करीब काफी समय से डिप्रेशन में चल रहा था. उसका इलाज भी एक डॉक्टर के पास चल रहा था. इसके बावजूद उसने खुदकुशी कर ली.

घटना को लेकर परिजनों ने यह बताया कि सुबह अचानक घर के बाहर एक पेड़ में उसकी लाश लटकी थी. जिसके बाद हड़कंप मच गया. आनन- फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

वहीं पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का सामने आ रहा है. इधर पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Input : Live Cities

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD