कोरोना माहमारी को लेकर लॉकडाउन उल्लंघन की ख़बर आज अहले सुबह से ही आ रही थी. नई मानकों को तोड़मरोड़ कर लोग दलील दे रहे थे और दुकानदार अपने मन मुताबित दुकान खोल रहे थे जबकी विभन्न दुकानों के लिये अलग अलग मानक प्रशाशन द्वारा जारी किया गया था. मुजफ्फरपुर के कई दुकानदार सुबह से ही इन मानकों का धज्जी उड़ा रहे थे शाम होते- होते प्रशासन ने इन लोगो को सबक सिखा दिया.

 

कोरोना महामारी के बीच लगाए गए लॉक डाउन के उल्लंघन करने वालो पर मुजफ्फरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के दो दुकानों को सील कर दिया, सील करने वाले ब्रह्मपुरा पुलिस पदाधिकारी रवि प्रकाश ने बताया कि हमारे थाना क्षेत्र में दो दुकानों को सील कर दिया गया है जो लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे, लाख मना करने के बाद वह अपनी दुकानें खुले रखे थे जिसको लेकर एफ.आई.आर दर्ज किया गया और फिर दुकान को सील कर दिया गया.

वहीं इस मामले में ब्रह्मपुरा थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार का कहना है कि ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने जिन दो दुकानों को सील किया है उन्हें पहले भी चेतावनी दी गई थी कि लॉकडाउन में दुकाने ना खोलें और लॉकडाउन का उल्लंघन ना करें लॉकडाउन का पालन करें, लेकिन यह दुकानदार मानने को तैयार नहीं थे इसलिए बीते दिन एफ.आई.आर दर्ज किया और फिर आज दो दुकानों को पुलिस ने सील करने का काम किया है.

प्रशासन ने इन दुकानों को सील कर मनमानी करने वाले दुकानदारों को सख्त सन्देस दिया है कि लॉकडाउन का अनदेखी कर दुकानों को खोलने वाले पर नियम संगत करवाई की जाएगी, प्रशासन ने पूर्व में ही दुकानों के दिन अनुसार खोलने का नियमावली जारी किया है.

Report : Arvind Akela

अभिषेक रंजन, मुजफ्फरपुर में जन्में एक पत्रकार है, इन्होंने अपना स्नातक पत्रकारिता...