एसकेएमसीएच परिसर में प्रस्तावित टाटा मेमोरियल कैं’सर अस्पताल (टीएमसीएच) 200 करोड़ की लागत से 15 एकड़ जमीन पर खुलने जा रहा है। इसका भवन निर्माण कार्य दो वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य है। यह अस्पताल 100 बेड का होगा।

इस अस्पताल के निर्माण की प्रक्रिया जारी है। एसकेएमसीएच परिसर में प्रस्तावित टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल (टीएमसीएच) का कार्य धरातल पर शुरू हो गया है। गुरुवार को महाविद्यालय में टीएमसीएच की टीम पहुंची। टीम ने महाविद्यालय से अस्पताल तक का निरीक्षण किया। इसके पश्चात प्राचार्य डॉ. विकास कुमार के साथ बैठक कर कई ¨बदुओं पर चर्चा की। जनसंख्या आधारित कैंसर मरीजों का सर्वे कार्य जारी है। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन कार्य को महाविद्यालय में कार्यालय खोलने की बात बताई गई है। इसके पश्चात सर्वे के लिए प्रखंडवार कर्मचारियों को चयनित किया जाना है। टीएमसीएच की टीम ने क्षेत्र की जनसंख्या, अस्पताल में आनेवाले औसत मरीजों की संख्या, जांच की सुविधा, आसपास के जिलों से आनेवाले मरीजों की संख्या, पोस्टमार्टम के लिए आनेवाले शवों की संख्या समेत विभिन्न तरह की जानकारी ली। इससे पूर्व पहुंची टीम जमीन की पैमाईश कर लौट चुकी है।

रंग ला रही सांसद की पहल जल्द शुरू होगा निर्माण

मुजफ्फरपुर : श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज परिसर में प्रस्तावित कैंसर अस्पताल के निर्माण कार्य में तेजी के लिए स्थानीय सांसद अजय निषाद की पहल रंग लाई है। भाभा इंस्टीट्यूट के सहयोग से बनने वाले इस अस्पताल को लेकर स्थानीय सांसद अजय निषाद के पत्रचार के जवाब में निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की बात कही गई है। परमाणु उर्जा आयोग के अध्यक्ष व सचिव की तरफ से सांसद को भेजे गए पत्र में निर्माण कार्य शुरू होने की जानकारी दी गई है। दरअसल, वाराणसी व मुजफ्फरपुर में एकसाथ कैंसर अस्पताल बनना था मगर यहां कार्य शुरू होने में विलंब हो गया। सांसद ने इस ओर पहल की। परिणामस्वरूप निर्माण कार्य शुरू होने की दिशा में कार्रवाई तेज हो चली।

DEMO PHOTO

Input : Dainik Jagran

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.