मुजफ्फरपुर (अरुण कुमार) : सवा पांच किलो गांजा और हथियार लेकर एक नए अपराध की योजना बनाते बैंक लुटेरों को मुजफ्फरपुर की विशेष पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस टीम ने 6 दिन पूर्व बैंक लूट के दौरान 06 लाख 82 हजार 380 रूपए में से 61 हजार रूपए की राशि भी बरामद कर घटना का सफल उद्भेदन कर लिया है. पकडे गए सभी अपराधकर्मी कथैया और पारु के बताये गए हैं. 

मामले की जानकारी देते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने बताया की गत 8 जुलाई को तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन सशस्त्र अपराधियों ने सरैया थाना क्षेत्र के रेपुरा बाजार में स्थित भारतीय स्टेट बैंक से 06 लाख 82 हजार 380 रूपए लूट लिए थे और दहशत फ़ैलाने के उद्देश्य से बैंक के अंदर और बाहर कई राउंड फायरिंग भी की थी. दिनदहाड़े इस लूट की घटना को चुनौती के रूप में लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरैया राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में डीआईयू को शामिल करते हुए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया.

अपराधकर्मियों द्वारा लूट की घटना के दौरान बैंक के अंदर के सीसीटीवी फुटेज, बैंक के बाहर फायरिंग व भागने का वीडियो क्लिप बैंक, सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से प्राप्त फुटेज के आधार पर तकनीकी व मानवीय श्रोतों के माध्यम से महज कुछ ही घंटों में गिरोह के अपराधकर्मियों की पहचान कर ली गई थी. पुलिस टीम, डीआईयू और सर्विलांस की मदद से अपराधकर्मियों के हर एक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी और सूचना व साक्ष्य संकलन किया जा रहा था. इस बीच बीते मंगलवार को सूचना प्राप्त हुई की अपराधकर्मियों का यह गिरोह पश्चिमी क्षेत्र में किसी बड़े अपराध की घटना को अंजाम देते हेतु पारु थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गाँव में इकठ्ठा होकर योजना बना रहे हैं.

प्राप्त सूचना के आलोक में सत्यापन उपरांत त्वरित कार्रवाई करते हुए गठित टीम द्वारा चिन्हित स्थल की घेराबंदी कर छापेमारी की गई. छापेमारी के क्रम में आधा दर्जन अपराधकर्मियों को हथियार कारतूस और प्रतिबंधित मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया. पकडे गए अपराधकर्मियों की पहचान रत्नेश कुमार उर्फ़ भुटकुन, प्रिंस कुमार, गौतम कुमार (कथैया थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर निवासी), गरीबा निवासी संजय कुमार और फतेहाबाद निवासी संजय कुमार (दोनों पारु थाना क्षेत्र), काँटी थाना क्षेत्र के विसुंदरपुर निवासी कृष्ण कुमार उर्फ़ किशन मौर्य के रूप में की गई है. 

तलाशी के दौरान इनके पास से बैंक से लुटे 61 हजार रूपए नगद, 7.65 बोर के 04 देशी पिस्टल, 7.65 बोर के 05 मैगज़ीन, 7.65 बोर के 19 राउंड जिन्दा कारतूस, 9 एमएम बोर के एक देशी पिस्टल और एक मैगज़ीन, 9 एमएम बोर का 04 राउंड जिन्दा कारतूस, 3.15 बोर का एक देशी कट्टा, 3.15 बोर का एक राउंड जिन्दा कारतूस, 5 किलो 200 ग्राम गांजा, 01 मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. 

पकडे गए अपराधकर्मियों ने रेपुरा स्थित एसबीआई बैंक में लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारते हुए घटना का सिलसिलेवार विवरण बताया है. बरामद आग्नेयास्त्र और बाइक बैंक लूट की घटना के प्रयोग किये गए हैं, जिनकी जांच विधि विज्ञान प्रयोगशाला से कराई जाएगी. 

कपडे बदल ऑटो से भागे थे अपराधकर्मी

एसएसपी ने बताया की अभी तक की जांच के दौरान पकडे गए अपराधकर्मियों का आपराहिक इतिहास सामने नहीं आया है, हालाँकि बैंक लुटेरों में एक अपराधकर्मी के पिता पूर्व में नक्सली संगठन से जुड़े थे. उन्होंने इलाके के ही एक सीएससी संचालक की भूमिका भी संदेह के दायरे में आने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधकर्मियों ने अपनी पहचान छुपाने की नियत से वहां अपने कपडे बदले थे और एक ऑटो को भाड़े पर लेकर वहां से फरार हुए थे, इसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान की गई है. हालाँकि सीएससी संचालक फरार बताया जा रहा है. 

वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा पकडे गए अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है, वहीं इनके स्वी’कारोक्ति बयान और बरामद मोबाइल के सीडीआर के आधार पर पुलिस टीम इनके नेटवर्क के अन्य साथियों की गिरफ़्तारी हेतु छा’पेमारी में जुटी है. 

क्या था मामला :

गुरुवार 8 जुलाई की सुबह 11:20 बजे सरैया के जैतपुर ओपी थाना क्षेत्र के  एसबीआई बैंक की रेपुरा शाखा से आधा दर्जन की संख्या में आये सशस्त्र अपराधियों ने 6 लाख 82 हजार 380 रुपये की लूट की घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो गए. इसके अलावा उपभोक्ताओं के भी 30 हजार रूपए लूट लिए थे. लूट का विरोध कर रहे स्थानीय लोगों पर अपराधियों ने खुलेआम फायरिंग की और आराम से निकल भागे थे. 

छापेमारी में यह थे शामिल :

नगर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरैया, पारु अंचल और मोतीपुर अंचल के पुलिस निरीक्षक, सरैया थानाध्यक्ष, पारु थानाध्यक्ष, साहेबगंज थानाध्यक्ष, बरुराज थानाध्यक्ष, कथैया थानाध्यक्ष, सरैया थाना के पुअनि जीतेन्द्र कुमार और पुअनि रामशंकर चौधरी, डीआईयू टीम के साथ ही सशस्त्र पुलिस बल.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *