मुजफ्फरपुर. वहान चेकिंग के नाम पर खानापूर्ति कर रहे पुलिस कर्मियों के लिए नई पहल शुरू किया गया है. दरअसल वाहन चेकिंग करने वाले पुलिस कर्मी वाहनों की जांच करने में ढिलाई करते है. जिसका फायदा बाइक सवार अपराधी और गैंग उठाते चले आए हैं. जिसकी शिकायत आए दिन मुजफ्फरपुर के रेंज आईजी तक पहुच रही थी. जिसे देखते हुए आईजी ने एक नई पहल शुरू की है. जिसके तहत वाहन जांच करने वाले पुलिस और यातायात कर्मी चेकिंग पॉइंट पर वाहन चालक और वहां सवार की फोटो खींचेंगे.
वाहन चेकिंग के दौरान खिंचे गए फोटो और बाकी सभी जा कारियों को प्रतिदिन व्हाट्सएप के जरिए आईजी और एसएसपी कार्यालय को भेजनी होगी. वही वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों को सिर्फ फोटो ही नहीं वाहन चालक या वाहन सवार में से किसी एक का नाम पता और मोबाइल नम्बर भी लेना होगा. साथ ही वाहन का नाम और रजिस्ट्रेशन नम्बर को भी लिखना होगा और उसे सम्बंधित थाने में रजिस्टर पर जानकारी भी देनी होगी. वहीं इन सभी की मॉनिटरिंग के लिए एक नोडल पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्ति किया जाएगा.
रेंज आईजी ने आगे बताया कि वाहन चेकिंग में लापरवाही को लेकर काफी शिकायतें आ रही है. जिसे देखते हुए इस नई पहल की शुरुआत की गई है. वहीं उन्होंने ने आगे कहा कि चेकिंग पॉइंट पर पुलिस कर्मी ड्यूटी पर होते है. निरीक्षण कर्म में भी मिलते है, लेकिन चेकिंग पॉइंट से हटकर अन्यत्र जाकर अपन समय बिता देते है. जिसे दमहते हुए ही यह कदम उठाया गया है. साथ ही नई पहल से बाइक अपराधियों पर भी शिकंजा कसा जा सकेगा.
Source : Hindustan