ज‍िले मेें महिलाओं व लड़क‍ियों के साथ होने वाली गंदी घटनाओं का सि‍लस‍िला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। अभी पारू में एक मह‍िला के साथ सामूह‍िक दुराचार का मामला शांत भी नहीं हुआ था क‍ि सकरा में मैट्रि‍क की छात्रा के साथ गंदा काम करने का मामला प्रकाश में आ गया। आरोप‍ित गांव का ही युवक है। वह घर की खि‍ड़की तोड़कर अंदर गया और चाकू का भय द‍िखाकर छात्रा के साथ गलत काम क‍िया। उस समय वर अकेले घर में थी। उसकी मां शादी समाराेेह में शाम‍िल होने अपने र‍िश्‍तेदार के यहां गई थी। कुछ द‍िनों पहले ही उसके प‍िता का देहावसान हो गया था।

घटना के बाद से गांव में तनाव

घटना के बाद जब पीड़ि‍ता ने शोर मचाया तो आसपास की मह‍िलाएं दौड़ीं। इसके बाद अन्‍य लोगों की भीड़ वहां पर लग गई। लोगों ने आरोप‍ित को पकड़ ल‍िया। हालांक‍ि इसके बाद आरोप‍ित के पक्ष के कुछ लोग भी वहां जमा हो गए और उसे पुलि‍स को हवाले करने से पहले ही छुड़ाकर वहां से भगा द‍िया। इस घटना के बाद से गांव में तनाव व्‍याप्‍त है। हालांक‍ि बाद में पीड़‍िता की मां वहां पहुंची और उन्‍होंने सकरा थाना में इसकी श‍िकायत की। जहां से उन्‍हें मह‍िला थाना भेज द‍िया। यहां आवेदन देने के बाद पुल‍िस आरोप‍ित को पकड़ने के ल‍िए उसके गांव में छापेमारी कर रही है। हालांक‍ि अभी अपेक्षि‍त सफलता हास‍िल नहीं हो सकी है। सकरा थानाध्‍यक्ष ने इस घटना की पुष्‍ट‍ि की है। उन्‍होंने कहा क‍ि आरोप‍ित को पकड़ने के ल‍िए छापेमारी तेज कर दी गई है।

गौरतलब है क‍ि कुछ द‍िन पहले इसी तरह की घटना पारू में हुई थी। ज‍िसमें कर्ज में रुपये देने के बहाने एक मह‍िला को गांव के एक व्‍यक्‍त‍ि ने अपने घर बुलाया था। जब वह उसके घर जा रही थी तो रास्‍ते में ही कुछ दोस्‍तों के साथ उसने रोका और नहर की ओर ले जाकर मुंह में कपड़ा ठूंस द‍िया और बारी बारी से गलत काम क‍िया।

Input: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD