नगर आयुक्त की सख्ती के बावजूद शहर में सफाई व्यवस्था पटरी पर नहीं लौट सकी है। रविवार को शहर के कई प्रमुख रोड से लेकर गली में कूड़े का अंबार लगा रहा। पिछले कई दिनों से मिठनपुरा इलाके की गलियों से कूड़ा नहीं उठने से लोगों में नाराजगी बनी है।

मिठनपुरा मदनानी गली में कचरे से बदबू निकल रहा है। स्थानीय मनोज कुमार सिंह बताते हैं कि कई बार कहने के बावजूद अब तक मदनानी लेन से कूड़ा नहीं उठ सका है। अमर टॉकीज रोड, हरिसभा रोड, कलमबाग मेन रोड में भी इसी तरह की स्थिति बनी हुई है। कूड़ा नहीं उठने से बदबू दे रहा है।

वार्ड-4 में भी रविवार को कई स्थान से कूड़ा नहीं उठा। कलमबाग रोड में स्थिति बदतर बनी हुई है। इधर, नगर आयुक्त की रोक के बावजूद कलमबाग मेन रोड में कूड़ा डंप किया जा रहा है। इमलीचट्टी व जूरन छपरा में पूरी तरह सफाई नहीं करने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। निगम अधिकारी का कहना है कि रविवार की वजह से कुछ जगहों से कूड़ा नहीं उठ सका। सोमवार को अभियान चला कर कूड़ा उठाया जाएगा।

Input: Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD