मुजफ्फरपुर के लोगो द्वारा एक लाचार विधवा का घर बना कर समाज को बहुत बड़ी सीख देने का काम हो रहा है. समाजसेवी भारतेन्दु कुमार ने जो जिम्मेदारी उठायी थी, उसमें समाज के लोगो का बहुत बड़ा योगदान मिल रहा है. सुनीला देवी के घर का काम अब लिंटर तक पहुँच गया है और लोगो के बढ़ते सहयोग से कुछ दिन में छत की ढलाई भी हो जायेगी.
![May be an image of Sanjay Kejriwal, standing and text that says "सीता राम"](https://scontent.fccu19-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/241401061_6481286071883267_8610392322780327895_n.jpg?_nc_cat=103&ccb=1-5&_nc_sid=8bfeb9&_nc_ohc=8z8SQkQ_rOsAX9FD0Ne&_nc_ht=scontent.fccu19-1.fna&oh=742c4a6dda4a8e4b17de516d34013784&oe=61501383)
इन्ही सब कड़ी के बीच मुजफ्फरपुर के वार्ड 20 के पार्षद, संजय केजरीवाल ने बड़े दिल का परिचय दिया है. संजय केजरीवाल ने सुनीला देवी का मकान बनाने के लिये अब तक 36500₹ के राशि से मदद की है. बिना किसी स्वार्थ के इतनी बड़ी राशि देने के लिये संजय केजरीवाल की हर तरफ़ प्रसंशा हो रही है.
सुनीला देवी का घर बनवाने के अभियान से जुड़े भारतेन्दु कुमार ने बताया कि वार्ड 20 के निगम पार्षद इस अभियान के शुरुआती दिन से ही हमारा सहयोग दे रहें है. 36500₹ की राशि देकर उन्होंने सुनीला देवी का घर बनाने में बड़ा योगदान दिया है. संजय केजरीवाल नेक दिल इंसान है, और हमेशा समाजिक कार्य के लिये लगे रहते है.
एक लाचार का घर बनवाने से ज्यादा पुनीत कार्य और क्या हो सकता है, इसी कड़ी में सुनीला देवी के गृह निर्माण में मदद करने वाला हर इंसान बधाई का पात्र है.
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏