सभी एपीएचसी में काेराेना वैक्सीन के दूसरे डाेज के लिए स्थाई कैंप लगेगा। सीएस डाॅ. विनय कुमार शर्मा ने शनिवार काे सभी पीएचसी प्रभारियों काे पत्र भेज कर शीघ्र लाइन लिस्टिंग रिपोर्ट मांगी।। सीएस ने कहा है कि जिले में 84 एपीएचसी संचालित हैं। सभी एपीएचसी में आवश्यकता के अनुसार चिकित्सक, वैक्सीनेटर अाैर वेरिफायर उपलब्ध हैं। जिला स्तर की बैठक में रविवार काे भी सभी एपीएचसी में काेविड टीकाकरण का कार्य स्थाई रूप से कराने का निर्णय हुअा। जिन स्थानों पर मानव संसाधन की कमी हाेगी, वहां आउटसोर्सिंग से कर्मी रखे जाएंगे।
70 हजार 500 डाेज काेराेना वैक्सीन मिली
जिले को शनिवार काे स्वास्थ्य मुख्यालय से 70 हजार 500 डोज काेराेना वैक्सीन मिली। स्टाेर इंचार्ज शत्रुघ्न चौधरी ने बताया कि मुजफ्फरपुर काे 70 हजार 500, शिवहर को 7 हजार 500, सीतामढ़ी को 38 हजार 500, पूर्वी चंपारण को 44 हजार 300, पश्चिमी चंपारण को 57 हजार डोज टीके मिले हैं।
Source : Dainik Bhaskar
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏