मुजफ्फरपुर से BJP के सांसद अजय निषाद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देश का भावी प्रधानमंत्री बता दिया है। उन्होंने शनिवार को मुजफ्फरपुर में कहा कि CM योगी के पास भारी जनाधार है। इस बार के UP चुनाव में BJP की सरकार भारी बहुमत से बनेगी। इसके बाद उन्होंने मंत्री मुकेश सहनी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि उन्हें योगी जिंदाबाद कहना होगा। नहीं तो उनका विनाश तय है।
वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी) अध्यक्ष मुकेश सहनी UP में चुनाव लड़ने की जिद पर अड़े रहे तो उनका राजनीतिक करियर समाप्त हो जाएगा। इसलिए उन्हें चुनाव लड़ने की जिद छोड़ना पड़ेगी। BJP में रहना है तो योगी जिंदाबाद कहना पड़ेगा।
11 सीट मिली तब तो समाज के लिए कुछ नहीं किए
MP अजय निषाद ने कहा कि जब विधानसभा चुनाव में जब उन्हें 11 सीट BJP ने दी थी। तब उन्होंने कितनी सीट अपने समाज को दी। आरक्षण का मुद्दा लेकर बिहार के चुनाव में कूदे थे। अब UP में कूद रहे हैं। इससे कुछ नहीं होने वाला है। वे बस निषाद समाज को ठगने की राजनीति कर रहे हैं। बाकी उनका समाज के विकास के प्रति कोई सोच नहीं है।
UP में लाखों की संख्या में जुटे थे निषाद समाज
बीजेपी सांसद ने यह भी कहा कि अभी UP में गृहमंत्री मौजूद थे। इस दौरान लाखों की संख्या में निषाद समाज के लोग जुटे थे। सभी ने एक स्वर में BJP का सरकार बनाने पर मुहर लगाया। मुकेश सहनी का वहां पर कोई जनाधार नहीं है। वे सिर्फ आरक्षण का मुद्दा लेकर ठगने का काम कर रहे हैं।
Source : Dainik Bhaskar
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)