होली पर्व नजदीक आने के साथ ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। वहीं यात्री सुविधाओं के मद्देनजर पूर्व-मध्य रेलवे ने कई होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला भी लिया है। इस संबंध में पूर्व-मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर-सूरत तथा रक्सौल-हैदराबाद के बीच होली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय रेलवे द्वारा लिया गया है।

इन तिथियों को चलेंगी स्पेशल ट्रेनें :

07040 हैदराबाद-रक्सौल होली स्पेशल हैदराबाद से 24 मार्च को तथा 07039 रक्सौल-हैदराबाद होली स्पेशल का परिचालन 31 मार्च को किया जाएगा। इसी तरह 09049 सूरत-मुजफ्फरपुर होली स्पेशल सूरत से 26 मार्च को तथा 09050 मुजफ्फरपुर-सूरत होली स्पेशल का परिचालन 28 मार्च को किया जाएगा।

यह होगा इन होली स्पेशल ट्रेनों का रूट :

07040 हैदराबाद-रक्सौल होली स्पेशल 24 मार्च को हैदराबाद से बुधवार को रात 9.40 में खुलेगी एवं यहां सिकंदराबाद, बिलासपुर, राउरकेला, रांची, बोकारो स्टील सिटी होते हुए दोपहर 01.22 बजे दरभंगा, सीतामढी होकर शाम 4.50 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में 07039 रक्सौल-हैदराबाद होली स्पेशल 31 मार्च बुधवार को रक्सौल से 03.25 बजे खुलेगी जो हैदराबाद रात्रि 10. 15 में पहुंचेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 कोच लगेंगे। वहीं 09049 सूरत-मुजफ्फरपुर होली स्पेशल सूरत से 26 मार्च को 07.40 बजे खुलकर छपरा, हाजीपुर होकर 04.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। यहां से वापसी में 09050 मुजफ्फरपुर सूरत होली स्पेशल 28 मार्च को रात 8.10 बजे मुजफ्फरपुर से हाजीपुर होते हुए शाम 5.05 बजे सूरत पहुंचेगी । इस होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन वाया ग्वालियर, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, फैजाबाद होते हुए किया जाएगा।

सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे :

इन होली स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इन गाडिय़ों से यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।

Input: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD