मुज़फ्फरपुर के इंजीनियर एस एन लाल के घर को बीती रात चोरों ने बनाया अपना निशाना, काज़ी मोहम्मदपुर थाना अंतर्गत विंध्याचल गली लेन नंबर 3 स्थित घर का ताला तोड़ चोरों ने नगदी और सामान सहित 10 लाख की संपत्ति उड़ाया। घर के सभी लोग श्राद्ध कार्यक्रम में गए हुए थे। साथ ही, परिवार वालों ने लगाया आपसी रंजिश का आरोप, गायब ATM कार्ड से निकाले गए पैसे का आया मैसेज। पुलिस कर रही पूरे मामले की छानबीन।
Report : Jalaj Vijeta