पंचायत चुनाव के चौथे चरण में जिले के मुशहरी और बोचहां प्रखंड की 46 पंचायतों में मतदान शुरूू हो गया है। हालांकि मौसम का असर अभी दिख रहा है। नक्सल प्रभावित होने के कारण बोचहां की 20 पंचायतों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे। मुशहरी की 26 पंचायतों में शाम पांच बजे तक मतदान होगा। निर्धारित समय तक मतदान केंद्र पहुंचने वाले मतदाताओं को वोट देने की अनुमति होगी। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए बीएमपी की तीन कंपनियां एवं जिला पुलिस के चार हजार से अधिक जवान लगाए गए हैं। पंचायतस्तरीय कलस्टर केंद्र पर सुरक्षित ईवीएम की सुरक्षा के लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट को प्रतिनियुक्त किया गया है। दोनों प्रखंडों के तीन लाख से अधिक मतदाता 1310 सीटों के लिए मैदान में उतरे 5519 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 2713 पुरुष एवं 2806 महिला उम्मीदवार हैं। मुशहरी के 739 व बोचहां के 571 पंचायत जनप्रतिनिधियों के लिए 693 बूथों पर वोट डाले जाएंगे।
पंचायतवार सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती
मुशहरी में 26 एवं बोचहां में 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा मुशहरी में छह एवं बोचहां में चार जोनल मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगी। जिला सहकारिता पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार को मुशहरी एवं जिला कृषि पदाधिकारी शिलाजीत ङ्क्षसह को बोचहां का सुपर जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है।131 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन दोनों प्रखंडों से 131 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। इनमें से बोचहां से दो वार्ड सदस्य एवं 56 पंच शामिल हैं। मुशहरी में 73 सीटों पर पंच का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। अब बोचहां की 20 एवं मुशहरी की 26 पंचायतों में छह पदों की कुल 1310 सीटों पर मतदान होगा। दोनों प्रखंडों में तीन लाख 88 हजार 714 मतदाता हैं।
प्रखंडवार पंचायत एवं मतदाता
मुशहरी (26 पंचायत) : बूथों की संख्या : 410, मतदाता : कुल – 226881 (पुरुष-119832, महिला-107044 एवं थर्ड जेंडर- पांच)।
बोचहां (20 पंचायत) : बूथों की संख्या : 283, मतदाता : कुल-161833 (पुरुष-85096, महिला-76737, थर्ड जेंडर-शून्य)
कंट्रोल रूम का नंबर
जिला कंट्रोल रूम :
0621-2210040
मुशहरी कंट्रोल रूम
7004457250
बोचहां कंट्रोल रूम
0621-2847449
मतदान के लिए जरूरी बातें
– चुनाव में इस बार ईवीएम का इस्तेमाल किया जा रहा है। चार पदों जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य के लिए ईवीएम से चुनाव होंगे। सरपंच एवं पंच के लिए मतपत्र से वोट दिया जाएगा।
– चुनाव में मतदाता पहचान पत्र नहीं होने पर अन्य पहचान पत्र का इस्तेमाल वोट देने के समय किया जा सकता है। इसमें पासपोर्ट, ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस, सर्विस पहचान पत्र, पासबुक, पैन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा, पेंशन दस्तावेज (जिसमें फोटो लगा हो), सांसद विधायक और विधानपरिषद सदस्यों को जारी/सरकारी पहचान पत्र, आधार कार्ड।
Source : Dainik Jagran
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏