छठ पर्व की हर्षोउल्लास की छठा चारों तरफ बिखर रही है, ऐसे में घाट पर असावधानी बरतने से दुखद घटनाएं भी आनी शुरू हो गई है।
अहले सुबह जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के बूढ़ी गंडक नदी के शेखपुर ढाब के समीप एक 35 वर्षीय शिवशंकर साह का नदी में डूबनए से मृत्यु हो गई है। वहीं स्थानीय मछुआरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया, जिसके बाद आसपास के लोगो का भीड़ उमड़ पड़ा।
अबतक मिली जानकारी के अनुसार, मृतक शिवशंकर साह नदी तट पर छठ घाट बनाने के लिए नदी पर पहुंचे थे लेकिन पैर फिसलने से नदी में जा गिरे।
घटना की सूचना मिलने पर जिला परिषद अध्यक्ष इंद्रा देवी पहुंची औऱ मुशहरी सीओ को फोन कर सूचना दी, तो मौके पर पहुंचे मुशहरी अंचला अधिकारी ने सरकारी नियमों के अनुसार 4 लाख रुपये की चेक आधे घंटे में मृतक के परिजनों को दे दिया जाएगा।