मुज़फ़्फ़रपुर में कार्यपालक सहायक के नियोजन प्रक्रिया को अचानक रद्द कर देने से अभ्यर्थियों ने जिला अधिकारी के समक्ष जमकर नारेबाजी और वि’रोध प्रदर्शन किया। वही जिला प्रसाशन पर नियोजन में गड़बड़ी का आ’रोप लगाया.
मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले में कार्यपालक सहायक के करीब 210 पदों पर नियोजन का तिथि निकाला गया था.लेकिन सेम डेट में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर नियोजन रद्द कर दिया गया. जिससे आक्रोशित अभ्यर्थियों ने जिला अधिकारी के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. नियोजन के लिए पहुचे अभियर्थियों का कहना था कि कार्यपालक सहायक के पदों के लिए नियोजन के लिए तारीख निर्धारित की गई थी. जब अभ्यर्थी समाहरणालय पहुचे तो मौखिख रूप से नियोजन रद्द की जानकारी दी गई. वही अभियर्थियों का कहना है कि अचानक नियोजन रद्द करने के पीछे सरकार और अधिकारियों का मनसा ठीक नही है.
नियोजन रद्द होने की मौखिख जानकारी मिलते अभियार्थी उग्र हो गए और समाहरणालय परिषर में ही सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. हालांकि समाहरणालय परिषर में ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट ने समझा बुझा कर अभियर्थियों को शांत कराया.